दोस्तों, अगर आप नौकरी करतें है और आपकी तन्खा एसबीआई बैंक में आती है, तो आपके लिए खुश खबरी है।

बात ये की अगर आपको किभी वजह से पैसे की जरूरत है या भविष्य में पड़ सकती है तो आप जब चाहें एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन ले सकते।

आप अधिकतम  30 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन का नाम "SBI Xpress Credit Loan" है।

एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन दो तरीके से ले सकते है ऑनलाइन और ऑफलाइन। दोनो ही सही तरीके हैं

एसबीआई से ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे लें: इसके लिए आपको योनो एप (Yono App) डाउनलोड करनी होगी।

आपके लोन की किस्त हर महीने आपके सैलरी अकाउंट से कट जायेगी। यह ऑटोमैटिक ब्लॉक हो जाति है।

एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन आप सभी की किसी भी ब्रांच से ले सकते है चाहे आपकी सैलरी किसी और ब्रांच में आती हो

यह एक पर्सनल लोन है इसलिए इसकी ब्याज दर होम लोन से थोड़ी से ज्यादा होती है। आमतौर पर इसकी ब्याज दर 9.60% से शुरू होती है

आपका लोन कितना होगा ये आपकी सैलरी पर निर्भर करता है, जितनी ज्यादा आपकी सैलरी होगी उतना ज्यादा पर्सनल लोन आपको मिल सकता है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।