दोस्तो, हम सब जानते हैं, जीवन पैसे बिना नहीं चलता पर कभी कभी ऐसा भी समय आता है जब हमें पैसे की बहुत अर्जेंट जरूरत पड़ जाती है।

चाहे उसकी वजह कुछ भी हो घर, बिज़नेस या पर्सनल लाइफ। पैसे का अरेंजमेंट करना ही पड़ता है।

पर हम किसी के सामने अपने हाथ फैलाना नहीं चाहते। चाहे वो हमारा कितना भी नजदीकी हो। हम हमेशा अपने पैरों पर ही खड़े रहने चाहते हैं।

तो हम क्या करें, पैसे पेड़ पर तो नहीं लगते। इसलिए ऐसे समय में आप “नवी एप से लोन ले” सकते हैं।

नवी एप एक “Instant Personal loan App” है। यह पूरी तरह से ऑनलाइन है। यह एप 10 मिनट में ऑनलाइन पर्सनल लोन देती हैं।

जिसकी ब्याज दर भी बहुत कम है। “नवी एप आपको 20 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन दे सकती है” और वो भी घर बैठे बैठे।

यह एप Flipkart के Co-founder सचिन बंसल की है। जिन्होंने अपनी योग्यता पहले ही Flipkart जैसी कंपनी बना कर सिद्ध करी है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।