दोस्तों, हर इंसान का सपना होता है की उसका अपना घर हो, पर बड़े शहरों में घर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं
क्योंकि जमीन के दाम इतने ज्यादा बड़ चुके हैं की आसमान छू रहें हैं। पर फिर भी अपना घर हर इंसान का सपना होता है।
और ये सपना सच हो सकता है हां आप घर खरीद सकते है। बड़े शहरों में इसका बेस्ट ऑप्शन फ्लैट है।
क्योंकि फ्लैट जमीन पर घर बनाने के मुकाबले बहुत कम कीमत में मिल जाता है। पर अच्छे फ्लैट की कीमत भी 20 से 25 लाख तक होती है।
अगर आपके पास फ्लैट की कीमत का 20% पैसा है तो आप फ्लैट खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं।
बाकि के 80% पैसे के लिए आप बैंक से लोन ले सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें की फ्लैट रेडी टू शिफ्ट कंडीशन में होना चाहिए।
क्योंकि अगर आप किराए में रहते हैं और अगर आपका पसंद किया गया फ्लैट रेडी तो शिफ्ट नहीं है तो आपको हर महीने किराया भी देना होगा और फ्लैट के पैसे भी देने पड़ेंगे।
दोनों तरफ आपका खर्चा होगा और ये आपके लिए अच्छी बात नहीं। क्योंकि हमारी महीने की तनखा तो फिक्स होती है और खर्चा भाड़ने से हमारा महीने का बजट बिगड़ सकता है।
इसलिए जिस फ्लैट को आप खरीदने जा रहे हैं उसे पहले चैक कर लें की वह रेडी टू शिफ्ट कंडीशन में है के नहीं।
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर दो बार क्लिक करें