दोस्तों, अगर आपका किसी प्रकार का बिज़नेस या उद्योग है, चाहे वह मैन्युफैक्चरिंग या किसी प्रोडक्ट की ट्रेडिंग है। 

तो भारत सरकार ने आपके लिए एक लोन योजना शुरू की है। जिसमें उद्योगों को सुचारु रूप से चलने के लिए लोन दिया जाता है।

जिसके अंतर्गत माल खरीदने, बनने और बेचने के समय पड़ना वाली पैसे की जरुरत को पूरा किया जाता है। 

इस लोन की सहता से आप कच्चा माल खरीद सकते है, इसे तैयार कर सकते है, और बना हुआ माल बेचते समय इस लोन खाते में माल का पेमेंट प्राप्त भी कर सकते है।

इस लोन में आपको जमीन या अन्य कोई सम्पति गिरवी रखनी नहीं पड़ती है। इस योजना का नाम है "Cgtmse loan Yojana" 

जिसके अंतर्गत आप अपने उद्योग के लिए 2 करोड़ तक का अनसिक्योर्ड लोन लिमिट ले सकते है। 

आज हम जानेंगे के हम अपने उद्योग के लिए 2 करोड़ तक का अनसिक्योर्ड "Cgtmse loan kaise le sakte hai"

इसके लिए क्या क्या फॉर्मेलिटीज चाहिए और कितने दिनों में यह लोन मिल जाता है और हम किस कार्य के लिए यह लोना ले सकते हैं। 

यह लोन कुछ ही बैंक ही बैंक करती हैं। क्योंकि इसमें बैंक का पैसा डूबने का खतरा रहता है। इसलिए आगे कुछ बैंकों के नाम दिए जा रहे हैं 

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।