True Balance App Review in Hindi: दोस्तों, पैसे बिना जिंदगी कितनी मुश्किल हैं, यह कौन नहीं जनता हैं। जब भी हमें पैसे की जरुरत होती है तो हम अपने दोस्तों और जानकारों से पैसे उधार ले लेते हैं। पर समय का किसको पता, कभी कभी हमारे जीवन में इसी इस्तिथि आ जाती है, जब हमारा कोई साथ नहीं देता। इसे समय पर आप लोन ले सकते हैं और विपरीत परीस्तिथि का सामना कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक के चक्कर भी नहीं काटने, यह लोन मोबाइल फ़ोन से मिल जाता हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं हैं। इस लोन ऐप का नाम है True Balance App.
इस लोन ऐप से आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। चाहे आपकी जरुरत कैसी भी हो, जैसे बच्चों की पढ़ाई, रोज़मर्रा के खर्चे, कोई मेडिकल इमरजेंसी और कोई भी अर्जेंट काम जिसे हमें करना ही पड़ता है। इस लोन ऐप से आप अपनी किसी भी निजी आवश्यकता के लिए लोन ले सकते हैं। और कुछ महीने की आसान किस्तों में लोन के पैसे चूका सकते हैं।
तो आज हम जानेंगे TrueBalance Loan App क्या है, True Balance Loan App से लोन कैसे ले सकते हैं, True Balance Personal Loan App की ब्याज दर क्या है, True Balance Instant Personal Loan App से कितना लोन मिल सकता है। True Balance App से लोन लेने की क्या योग्यताएं हैं। इस लोन के लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं हैं। यह लोन आपको घर बैठे मिल जाता है, बस आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए। चलिए जानते हैं।
ट्रू बैलेंस लोन ऐप क्या है? – What is True Balance Loan App
True Balance एक instant loan app है, यह लोन ऐप आपकी अर्जेंट पैसे की जरुरत के लिए बनाई गई है। यह लोन ऐप आपको ऑनलाइन पर्सनल लोन प्रदान करती है। True Balance Loan App से आपको Rs. 5000 से लेकर अधिकतम Rs. 50000 तक का पर्सनल लोन तुरंत मिल जाता है।
ट्रू बैलेंस लोन ऐप से लोन लेने के क्या फायदे हैं? – True Balance loan benefits
True Balance Loan App से लोन एक easy loan हैं, और इसके बहुत सारे फायदे है।
- True Balance App से लोन लेने के लिए आपकी बैंक के बार बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होती।
- आपको urgent जरुरत के लिए लोन मिल जाता है।
- आपको कुछ मिनटों में लोन मिल जाता है।
- आपको अपने physical verification और documents की जरूरत नहीं पड़ती।
- आपको कम सिबिल स्कोर (Cibil Score) पर भी लोन मिल जाता है।
- True Balance Loan App से आपको लम्बी अवधि के लिए लोन मिल जाता है।
- True Balance Loan App से लोन लेने के लिए आपको किसी की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है।
- True Balance Loan App पर आपको रिड्यूसिंग ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। जिससे आपका मूल और ब्याज एक साथ तय किस्तों द्वारा चुक जाता है।
- यह college students को भी लोन प्रदान करती हैं।
- True Balance Instant Loan App की Google Play Store पर 4.3 की रेटिंग हैं। और 1 करोड़ downloads हैं।
ट्रू बैलेंस लोन ऐप से लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए? – True Balance loan eligibility
True Balance Loan App से लोन लेने के लिए कुछ योग्यताएं होनी चाहिए। यह इस प्रकार हैं।
- आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
- आपकी उम्र 18 से 59 वर्ष की होनी चाहिए।
- आपके पास आय का प्रमाण होना चाहिए।
- आपके पास इस्थाई पते का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
ट्रू बैलेंस लोन ऐप से किस लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है? – Purpose of True Balance loan
True Balance App से आप किसी भी निजी कार्य के लिए लोन ले सकते है। यह कुछ भी हो सकता है।
- बच्चों की पढ़ाई के लिए।
- शादी के लिए।
- मेडिकल इमरजेंसी के लिए।
- मकान का काम करने के लिए।
- यात्रा के लिए।
- किसी भी urgent जरुरत के लिए।
- अन्य कोई कार्य के लिए।
ट्रू बैलेंस लोन ऐप से लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए? – Documents requirement of True Balance loan
True Balance App से लोन लेने के लिए आपके पास डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी। यह डॉक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बिजली का बिल। अगर आप किराए पर रहते हैं तो किरायनामा चाहिए।
- सैलरी स्लिप
- बैंक स्टेटमेंट (ताजा 3 महीने का)
Note : यह डाक्यूमेंट्स लोन की आवश्यकता के अनुसार कम या ज्यादा हो सकते हैं।
ट्रू बैलेंस लोन ऐप से लोन लेने पर क्या ब्याज दर लगती है? – True Balance loan interest rate
True Balance loan से पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दर 5% प्रति माह तक लगती है। यह ब्याज दर True Balance Loan App के लोन लेते समय अलग भी हो सकती हैं। क्योंकि ब्याज दर आपकी प्रोफाइल और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती हैं।
ट्रू बैलेंस लोन ऐप से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस क्या लगती है? – True Balance loan processing fees
True Balance Loan पर प्रोसेसिंग फीस आपकी प्रोफाइल के अनुसार लगती है, यह आपकी लोन राशि पर लगती है, और GST अतरिक्त देनी होती है।
ट्रू बैलेंस लोन ऐप पर लोन कितने समय के लिए मिलता है? – True Balance loan tenure
True Balance App पर आपको कम से कम 2 महीने और अधिकतम 6 महीने तक कर प्रदान करता है। आपकी प्रोफाइल के हिसाब से समय या अवधि निश्चित (loan tenure) की जाती है।
ट्रू बैलेंस लोन ऐप से लोन लेने पर अन्य शुल्क क्या लगते हैं ?
True Balance Loan App से लोन लेने पर अन्य शुल्क (Processing fees & other charges) 0% से 15% तक लग सकते हैं। यह आपकी प्रोफाइल के अनुसार लगते हैं।
ट्रू बैलेंस लोन ऐप कितने शहरों में लोन देती है? – True Balance loan kis kis shahar me loan deti hai
True Balance Loan लगभग सभी बड़े शहरों में लोन देती है।
ट्रू बैलेंस लोन ऐप लोन के लिए क्या करना होगा? – How can I get a loan from the True Balance loan app
True Balance App लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। आगे इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- Google Play Store से डाउनलोड होने के बाद एप को खोलें।
- अपने अपने मोबाइल नंबर को verifiy कराए।
- अब इस App के द्वारा पूछे गए सवालों का सही सही उत्तर इसमें भरें।
- इसमें अपना नाम (पैन कार्ड के अनुसार) भरें।
- आपका पूरा पता भरें जहां आप अभी रह रहे हैं।
- अपनी महीने की आय की जानकारी दें।
- अपनी बैंक डिटेल भरें।
- सभी verification complete होने के बाद आपका लोन हो जाता है।
- लोन की राशि और क़िस्त आपको बता दी जाती हैं।
- अगर लोन की धन राशि और ब्याज दर से सहमत हैं तो आगे भाड़े।
- इसके बाद आपका ऑनलाइन लोन एग्रीमेंट हो जाता है।
- लोन एग्रीमेंट ध्यान से पड़ें अगर आप सभी नियम व शर्तों से सहमत हैं तो आपके लोन एग्रीमेंट का OTP Verification होता है। यह Verification होते ही आपका लोन एग्रीमेंट भी पूरा हो जाता हैं।
- इसका आपके लोन की धन राशि आपकी बैंक खाते में ट्रांफर कर दी जाती हैं।
क्या ट्रू बैलेंस लोन ऐप से लोन बीच में बंद करना के कोई चार्जेस लगते हैं? – True Balance loan foreclosure charges
हां, अगर आप True Balance App से लिए हुआ लोन समय से बंद करना चाहते है तो आपको Foreclosure चार्जेस देने पड़ते हैं, इनकी पूरी जानकारी के लिए True Balance Loan की website पर संपर्क कर सकते हैं।
अन्य पड़ें :
- स्मार्टकॉइन ऐप से लोन कैसे ले मोबाइल से
- Fibe Loan App से लोन पर्सनल कैसे लें
- FlexSalary Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें
- Money View Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें
FAQ
क्या True Balance Loan App आरबीआई से रजिस्टर्ड है? – Is True Balance loan registered with RBI
True Balance Loan App एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो अन्य RBI द्वारा रजिस्टर्ड एनबीएफसी के साथ जुड़ कर लोन प्रदान करती है।
True Balance Loan customer care से और support के लिया कहा संपर्क करें? – True Balance customer care number
True Balance Loan से सम्पर्क करने के लिए आप Mail कर सकते हैं।
Email : info@truecredits.in
Help Desk Number : (0120)-4001028
Website: www.truebalance.in
Contact Address: True Balance
121, Sector 44, Gurgaon, Haryana, India, 122002
मैं पिछले 10 साल से फाइनेंस के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। इस ब्लॉग पर मैं अपनी नॉलेज और अनुभव शेयर करता हूँ। आपको यह ब्लॉग पढ़ कर कैसा लगे कमेंट करके शेयर करें।