एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन कैसे ले सकते है | Sbi Xpress Credit Loan Kaise Le in Hindi
SBI Xpress Credit Loan Kaise in Hindi: दोस्तों, अगर आप नौकरी करतें है और आपकी तन्खा एसबीआई बैंक में आती है, तो आपके लिए खुश खबरी है। बात ये की अगर आपको किभी वजह से पैसे की जरूरत है या भविष्य में पड़ सकती है तो आप जब चाहें एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन ले सकते। आप अधिकतम 30 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन का नाम “SBI Xpress Credit Loan” है।
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन दो तरीके से ले सकते है ऑनलाइन और ऑफलाइन। दोनो ही सही तरीके हैं आप किस तरीके से लोन लेने चाहते हैं ये आप पर निर्भर करता है।
एसबीआई एक्सप्रेस लोन लेने के लिए पहले जानेंगे ऑनलाइन लोन कैसे लेते हैं।
एसबीआई से ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे लें: इसके लिए आपको योनो एप (Yono App) डाउनलोड करनी होगी। अगर आप पहले बार इस एप को काम में ले रहे हैं तो यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना पड़ेगा। इसलिए पहले अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बना लें।
आपके लोन की किस्त हर महीने आपके सैलरी अकाउंट से कट जायेगी। यह ऑटोमैटिक ब्लॉक हो जाति है। आप केवल अपनी बची हुई सैलरी ही निकल सकते हैं।
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन आप सभी की किसी भी ब्रांच से ले सकते है चाहे आपकी सैलरी किसी और ब्रांच में आती हो यह पर्सनल लोन ऑफलाइन मतलब ब्रांच में आप जाकर भी ले सकते है। ऑफलाइन लोन लेने के लिए आपको बैंक में जाना पड़ेगा। इसमें सारा लोन ब्रांच लेवल पर ही होता है।
यह एक पर्सनल लोन है इसलिए इसकी ब्याज दर होम लोन से थोड़ी से ज्यादा होती है। आमतौर पर इसकी ब्याज दर 9.60% से शुरू होती है और 11.50% तक होती है।
आपका लोन कितना होगा ये आपकी सैलरी पर निर्भर करता है, जितनी ज्यादा आपकी सैलरी होगी उतना ज्यादा पर्सनल लोन आपको मिल सकता है।
पर्सनल लोएनलीन पर बैंक कुछ चार्जेस कटती है। इसे प्रोसेसिंग फीस कहते हैं। यह चार्जेस नॉमिनल होते है, और इसमें समय समय पर बदलाव होता रहता है। आमतौर पर ये 2% के आस पास होते हैं। और कुछ स्टांप ड्यूटी पेपर भी लगते हैं जो 0.025% होता होता है। यह हर राज्य में अलग अलग होती है। ऑनलाइन एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन में ये पैसा आपके लोन में से कट जाता है। और ऑफलाइन में आप अपनी सुविधा के अनुसार दे सकते हैं।
ऑनलाइन योनो एप से ये लोन 5 से 10 मिनिट में मिल जाता है। और अगर आप लोन ऑफलाइन लेते हैं तो दो दिन लगते हैं। ये बैंक मैनेजर पर डिपेंड करता है। वह चाहे तो एक दिन के भी एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन दे सकता है।
नहीं, इस लोन में किसी की गारंटी की आवश्कता नहीं होती है।
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन लेने के कई फायदे हैं।
Sbi Xpress Credit Loan : sbi.co.in
अन्य पड़ें:
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 👍
मैं पिछले 10 साल से फाइनेंस के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। इस ब्लॉग पर मैं अपनी नॉलेज और अनुभव शेयर करता हूँ। आपको यह ब्लॉग पढ़ कर कैसा लगे कमेंट करके शेयर करें।
DMI Finance Personal Loan Kaise Le: बचपन से अपने डाबर का नाम तो सुना ही…
IDFC First Bank Personal Loan Kaise Le: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कंपनी एक भारत की एक…
Kotak Personal Loan 2023: अगर आपको किसी निजी काम के लिए पैसे की जरुरत है…
Poonawalla Fincorp Personal Loan 2023: दुनिया बहुत तेजी से आगे भाड़ रही है और महंगाई…
Pnb Insta Loan Kaise Le: दोस्तों जैसा की आप जानते हैं आज कल महगाई का…
IBL Loan App Se Personal Loan Kaise Le: IBL एक Online Personal Loan App हैं।…