एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन कैसे ले ऑनलाइन | SBI Xpress Credit Loan Kaise in Hindi
दोस्तों, अगर आप नौकरी करतें है और आपकी तन्खा एसबीआई बैंक में आती है, तो आपके लिए खुश खबरी है। बात ये की अगर आपको किभी वजह से पैसे की जरूरत है या भविष्य में पड़ सकती है तो आप जब चाहें एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन ले सकते। आप अधिकतम 30 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन का नाम “SBI Xpress Credit Loan” है।
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन कैसे ले सकते है? (Sbi xpress credit loan kaise le sakte hai)
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन दो तरीके से ले सकते है ऑनलाइन और ऑफलाइन। दोनो ही सही तरीके हैं आप किस तरीके से लोन लेने चाहते हैं ये आप पर निर्भर करता है।
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन लेने के लिए क्या करना होगा? (Sbi xpress credit loan lene ke liye kya karna padega)
एसबीआई एक्सप्रेस लोन लेने के लिए पहले जानेंगे ऑनलाइन लोन कैसे लेते हैं।
एसबीआई से ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे लें: इसके लिए आपको योनो एप (Yono App) डाउनलोड करनी होगी। अगर आप पहले बार इस एप को काम में ले रहे हैं तो यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना पड़ेगा। इसलिए पहले अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बना लें।
- अब योनाे एप में लेफ्ट हैंड साइड में ऊपर थ्री लाइन दिख रहीं होंगी। इस पर क्लिक करें।
- एक लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी। इसमें लोन्स पर क्लिक करें।
- अब एक और लिस्ट खुलेगी, इसमें पर्सनल लोन पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक्सप्रेस पर्सनल लोन का ऑप्शन आ जायेगा। इस पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी जानकारी इस एप में देनी है।
- जानकारी पूरी देते ही आपको पता चल जायेगा की आपका लोन कितना हुआ, और इसकी महीने की किस्त क्या आयेगी। इसकी टर्म्स एंड कंडीशन पड़ लें, वैसे आपको सोचने की जरूरत नहीं, क्योंकि एसबीआई एक सरकारी और विश्वसनीय बैंक है।
- अब लोन की रकम की अपने खाते में ट्रांफर कर सकते हैं।
- इसलिए आपको OTP वेरिफिकेशन देना होगा। OTP वेरिफाई करते ही आपका लोन आपके खाते में ट्रांफर ही जायेगा।
आपके लोन की किस्त हर महीने आपके सैलरी अकाउंट से कट जायेगी। यह ऑटोमैटिक ब्लॉक हो जाति है। आप केवल अपनी बची हुई सैलरी ही निकल सकते हैं।
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन एसबीआई की किसी भी ब्रांच से कैसे ले सकते हैं ? (Sbi express credit loan Sbi ki kisi bhi branch se kaise le sakte hai)
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन आप सभी की किसी भी ब्रांच से ले सकते है चाहे आपकी सैलरी किसी और ब्रांच में आती हो यह पर्सनल लोन ऑफलाइन मतलब ब्रांच में आप जाकर भी ले सकते है। ऑफलाइन लोन लेने के लिए आपको बैंक में जाना पड़ेगा। इसमें सारा लोन ब्रांच लेवल पर ही होता है।
- आपको अपने डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी बैंक में देनी हैं। जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ऑफिस आईडी, सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 दो साल के, बैंक स्टेटमेंट के लिए पास बुक का फर्स्ट पेज ही देना है।
- ब्रांच मैनेजर आपको बताएगा के आपको कितना लोन मिल सकता है। और कोई सवाल आपके मन में आ रहा है तो बैंक मैनेजर से पूछ सकते है। अगर आप लोन और ब्याज दर से संतुष्ट है तो, अब आप बैंक मैनेजर को लोन अग्रीमेंट के लिए कहें।
- लोन का एग्रीमेंट होते ही आपके लोन का पैसा आपके सैलरी अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे।
- अगले महीने से आपके लोन किस्त आपके सैलरी अकाउंट से कटने लग जायेगी।
- यह भी पड़ें : क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन की ब्याज दर क्या है? (Sbi xpress credit loan ki byaj dar kya hai)
यह एक पर्सनल लोन है इसलिए इसकी ब्याज दर होम लोन से थोड़ी से ज्यादा होती है। आमतौर पर इसकी ब्याज दर 9.60% से शुरू होती है और 11.50% तक होती है।
मुझे एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन कितना मिल सकता है? (Mujhe Sbi xpress credit loan kitna mil sakta hai)
आपका लोन कितना होगा ये आपकी सैलरी पर निर्भर करता है, जितनी ज्यादा आपकी सैलरी होगी उतना ज्यादा पर्सनल लोन आपको मिल सकता है।
- यह भी पड़ें : ऑनलाइन लोन कैसे ले सकते हैं
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन में बैंक क्या चार्जेस काटती है? (Mujhe Sbi xpress credit loan me bank charges kitna hai)
पर्सनल लोएनलीन पर बैंक कुछ चार्जेस कटती है। इसे प्रोसेसिंग फीस कहते हैं। यह चार्जेस नॉमिनल होते है, और इसमें समय समय पर बदलाव होता रहता है। आमतौर पर ये 2% के आस पास होते हैं। और कुछ स्टांप ड्यूटी पेपर भी लगते हैं जो 0.025% होता होता है। यह हर राज्य में अलग अलग होती है। ऑनलाइन एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन में ये पैसा आपके लोन में से कट जाता है। और ऑफलाइन में आप अपनी सुविधा के अनुसार दे सकते हैं।
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन कितने दिनों में हो जाता है? (Sbi xpress credit loan kitne din me milta hai)
ऑनलाइन योनो एप से ये लोन 5 से 10 मिनिट में मिल जाता है। और अगर आप लोन ऑफलाइन लेते हैं तो दो दिन लगते हैं। ये बैंक मैनेजर पर डिपेंड करता है। वह चाहे तो एक दिन के भी एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन दे सकता है।
क्या एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन में किसी प्रकार की गारंटी देनी पड़ती है? (Kya Sbi xpress credit loan me koi guarantee deni hoti hai)
नहीं, इस लोन में किसी की गारंटी की आवश्कता नहीं होती है।
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन लेने के क्या फायदे हैं? (Sbi xpress credit loan lene ke kya fayde hai)
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन लेने के कई फायदे हैं।
- सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको एसबीआई से लोन मिल रहा है। जो देश की सबसे बड़ा और विश्वसनीय बैंक है।
- यह लोन आपको तुरंत मिल जाता है। क्योंकि हम सब जानते है। पैसे की वजह से हमें कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और यह आपको समय पर मिल जाता है तो लोगों के सामने आपकी बात खराब नहीं होती।
- यह बहुत कम ब्याज दर पर मिल जाता है। आपको मालूम ही होगा अगर हम बाजार से पैसा उठाते हैं तो 2% के आस पास ब्याज देना पड़ता है। जो सालाना 24% फ्लैट होता है।
- लंबे समय के लिए लोन मिल जाता है। हां, जी यह लोन 7 वर्ष के अधिकतम अवधि के साथ मिलता है। जिसके कारण लोन की किस्त कम आती है और लोन आसानी से चूक जाता है।
- आप किसी भी कारण से ये लोन ले सकते है। जैसे बच्चों की पढ़ाई, शादी और किसी अन्य इमरजेंसी के लिए।
Sbi Xpress Credit Loan : sbi.co.in
अन्य पड़ें:
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 👍

मैं पिछले 10 वर्षों से वित्तीय क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मैं इस ब्लॉग पर अपना फाइनेंस सम्बंधित अनुभव और नॉलेज को शेयर करता हूँ। आपको इस ब्लॉग पर दी गयी जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताएं।