एसबीआई ई मुद्रा लोन कैसे लें 5 मिनट में | Sbi E Mudra Loan Kaise le

Rate this post

एसबीआई ई मुद्रा लोन कैसे लें 5 मिनट में | Sbi E Mudra Loan Kaise le

दोस्तों, अगर आपका बैंक अकाउंट एसबीआई में है। और आप लोन लेना चाहते हैं। तो आपके लिए खुशखबरी है। आप एसबीआई से लोन ले सकते हैं। सर मत पकड़िए, क्योंकि इसके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। यह लोन ऑनलाइन और बहुत कम ब्याज पर मिलेगा। हम सब जानते हैं एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है। आपको इसकी विश्वसनीयता पर संदेह करने की जरूरत नहीं, एसबीआई ने अपने खाता धारकों के लिए अब ऑनलाइन लोन की सुविध की शुरुवात की है। जिसके लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट्स देने की आवश्कता नहीं होगी और लोन भी तुरंत मिलेगा। अगर आपको 50000 रुपए तक के लोन की जरूरत है। तो आप Sbi e mudra loan yojana से लोन ले सकते है। इसे Pm Sbi e mudra loan yojana के नाम से भी जाना जाता है। चलिए जानते हैं Sbi e mudra loan क्या है। Sbi e mudra loan लेने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए। Sbi e mudra loan के लिए क्या करना होगा। तो इसके जवाब यु है के यह लोन लेने के लिए आपका का खुद का कोई बिजनेस होना चाहिए। अगर आप किसी भी तरह का कोई छोटा मोटा बिजनेस करते है। तो आप यह लोन ले सकते हैं।

Sbi e mudra loan क्या है?

Sbi E Mudra Loan लेने के लिए आपका किसी भी तरह का छोटा मोटा बिजनेस होना जरूरी है। क्योंकि यह लोन छोटे दुकानदार और व्यापारियों को दिया जाता है। आपको इस लोन के लिए बैंक जाने की जरूरत नही है। आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से इसके ले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Sbi e mudra loan लेने के लिए क्या योग्यताएं होने चाहिए? (Sbi e mudra loan eligibility criteria)

एसबीआई इ मुद्रा लोन लेने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होना आवश्क है। 

  • आपकी भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपको कोई बिजनेस होना चाहिए।

Sbi E Mudra Loan लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए? (Documents required for Sbi E Mudra Loan)

एसबीआई इ मुद्रा लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। जिनकी लिस्ट इस प्रकार है:

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजनेस रजिट्रेशन (अगर है तो)
  • आपका बैंक अकाउंट खुले हुई 6 महीने से अधिक होने चाहिए।

Sbi E Mudra Loan किस लिए ले सकते है? (Purpose of Sbi E Mudra Loan)

एसबीआई इ मुद्रा लोन आप अपने बिजनेस के लिए ले सकते। यह लोन निजी आवश्का के लिए नहीं है। आप इस लोन को केवल अपने व्यापार को बड़ाने के लिए ले सकते है।

Sbi E Mudra Loan कितना मिल सकता है?

एसबीआई इ मुद्रा लोन अधिकतम 50000 हजार रुपए का मिलता है। क्योंकि इस लोन के लिए आपको किसी प्रकार के income documents देने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Sbi E Mudra Loan कितने समय में मिल जाता है?

एसबीआई इ मुद्रा लोन आपके बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांफर हो जाता है। इसके लिए आपको 5 से 10 मिनट का समय लगता है।

Sbi E Mudra Loan पर क्या ब्याज लगती है? (Sbi e mudra loan interest rate)

एसबीआई इ मुद्रा लोन पर ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर और प्रोफाइल पर निर्भर करती है। यह ब्याज दर 7.50% से 9.50% तक हो सकती है। ब्याज दर आरबीआई द्वारा दी गई गाइड लाइन के अनुसार कम ज्यादा होती रहती है।

Sbi E Mudra Loan के लिए केस आवेदन करें? (How to apply e mudra loan sbi)

एसबीआई इ मुद्रा लोन लेने के आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप से आवेदन करना होगा। दोनों पर आवेदन करने का तरीका एक जैसा है।

Sbi e Mudra Shishu Loan Apply

  • Sbi E Mudra Loan मोबाइल से: अपने मोबाइल में Google Chrome Browser खोले।
  • इसमें टाइप करें Sbi e mudra loan.
  • आपके सामने सबसे पहला लिंक sbi e mudra आ जायेगा। 
  • आपको sbi.co.in पर क्लिक करना है।
  • अब एसबीआई की website खुल जायेगी।
  • आपको अपनी भाषा का चुनाव करना है। और अब प्रोसेस पर क्लिक करें।
  • अब आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा। 
  • अपना मोबाइल नंबर इसमें भरें। मोबाइल नंबर वह डालें दो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। अपना OTP भरें।
  • अब आपसे आपका आधार कार्ड नंबर मांगेगा। अपना आधार कार्ड नंबर भरें।
  • आधार कार्ड वेरिफाई पर क्लिक करें। अब आपके पास OTP आयेगा, इसे भरें। अब आपका आधार कार्ड वेरिफाई हो चुका है।
  • अब आपसे आपका एसबीआई अकाउंट नंबर मांगा जाएगा। अपना current या saving account नंबर भरें।
  • इसके नीचे लोन अमाउंट भरें जितने का आप लोन लेना चाहते हैं।
  • अगर आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो 50000 से ज्यादा का लोन अमाउंट न भरें क्योंकि इससे अधिक लोन के लिए आपको बैंक जाना होगा। और आपका बिजनेस verification भी होगा। 50000 हजार से अधिक लोन अभी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है।
  • इसके बाद आपको अपनी एजुकेशन बतानी है। अपने कितने पड़े लिखे है इसमें लिख दें। 
  • अब आगे आपसे पूछा जायेगा आपका मकान अपना है या किराए का, आप अपने अनुसार भरें।
  • अब आपसे पूछा जायेगा आपकी इनकम पर कितने लोन डिपेंड है। मतलब आपकी आय पर कितने लोन निर्भर है। अपने अनुसार भरें।
  • इसके बाद आपसे आपकी जाति (Social Category) पूछी जायेगी। इसमें अपनी जाति चुने।
  • इसके बाद process पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जायेगा। इसमें अपने बिजनेस का नाम भरें।
  • और अपने बिजनेस की starting date का चुनाव करें।
  • इस बिजनेस को चलाते हुए आपको कितना समय हुआ है। इसका दी हुई लिस्ट में से करें।
  • अब आपसे आपके बिजनेस का एड्रेस पूछा जाएगा। आप अपनी बिजनेस का एड्रेस इसमें भरें।
  • आपका क्या काम करते हैं इसमें भरें जैसे कोई मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग या सर्विस।
  • आगे पूछा जायेगा: आपकी दुकान किराए की है या खुद की यह भरें।
  • अब आपको अपनी महीने की सेल बतानी है इसमें से कितने पैसे आप बैंक में जमा करते हैं यह भी लिखे।
  • अब process के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने लिखा हुआ आ जायेगा आपका कितना लोन पास हुआ है।
  • इस आपके लोन का ब्याज, अवधि और महीने की किस्त लिखी होगी।
  • अगर आप इससे सहमत है। तो process to sign पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपका फॉर्म खुल कर सामने आ जाएगा। जिसमें आपकी पूरी जानकारी भरी हुई आपको दिखेगी।
  • आपको continue पर क्लिक कर देना है। इसके बाद remark में आप अपनी सुविधा अनुसार भर सकते हैं।
  • आपके सामने आधार e sign for खुलेगा। इसमें बॉक्स को चेक करके, अपना आधार नंबर भरें और send OTP पर क्लिक करें।
  • OTP कन्फर्मेशन होते ही आपके लोन के पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।

आपकी लोन किस किस्त हर महीने आपके एसबीआई के अकाउंट से काट ली जाएगी।

FAQ : PM Sbi e Mudra Loan Yojana

एसबीआई से मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करें?

Sbi E Mudra Loan Kaise le - PM E Mudra Yojana

E Mudra लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष की होनी चाहिए। आपका कोई बिज़नेस होना चाहिए। आपका Sbi में current या saving account होना चाहिए। जिसे खुले हुए कम से कम 6 महीने हो चुके हों। अगर आपको 50000 से तक लोन चाहिए तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Sbi e mudra loan helpline number क्या हैं?

Sbi e mudra loan helpline number के लिए आप इन नम्बरों पर फ़ोन कर सकते है।
SBI’s 24X7 helpline number: 1800 1234 (toll-free), 1800 11 2211 (toll-free), 1800 425 3800 (toll-free),1800 2100(toll-free) or 080-26599990

Leave a Comment

%d bloggers like this: