Privo Loan App Review in Hindi: Privo Loan App एक Online Credit Line Loan हैं। जिसके द्वारा आप 2 लाख तक का लोन ले सकते है। यह लोन क्रेडिट लिमिट की काम करता है। जिससे आपको एक बार पास करना पड़ता है और इस जितनी जरुरत हो उतना उठा सकते है।
Privo Loan App लोन देने से पहले आपका सिबिल स्कोर चेक करती है। इसके बाद आपका लोन सैंक्शन हो जाता है। इसके लिए आपको अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होते हैं।
Privo Loan लेने के क्या फायदे हैं? | Privo Loan Benefits
Privo Loan App से लोन लेने के बहुत सारे फायदे है।
- Privo App से लोन लेने के लिए आपको बैंक जाना नहीं पड़ता।
- इस लोन का पूरा प्रोसेस 10 से 15 मिनट में हो जाता है।
- Privo App से आपको कम सिबिल स्कोर (Credit Score) पर लोन देता है।
- Privo App पर प्रोसेसिंग फीस काफी कम लगती है।
- आपको पूरा लोन Paperless Process से दिया जाता है।
- Privo App से लोन लेने के लिए आपको किसी की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है।
Privo Loan App से कितना लोन मिलता हैं | Privo Loan Kitna Mil Sakta Hai
Privo Loan App से 20000 से लेकर 2 लाख रुपए तक का क्रेडिट लाइन लोन (Credit Line Loan) मिल सकता है। यह लोन किसी भी निजी या व्यापारिक आवश्यकता के लिए ले सकते हैं।
Privo App से लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए? | Privo Loan Eligibility Creteria
Privo Loan App लोन के लिए कुछ योग्यताएं चाहिए यह इस प्रकार है।
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी इनकम 18000 से अधिक होनी चाहिए।
- आपकी उम्र 21 से लेकर 57 वर्ष की होनी चाहिए।
- आपके पास परमानेंट एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
Privo App से लोन लेने क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ? | Privo Loan Documents
Privo से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ Documents की आवश्यकता पड़ेगी, यह इस प्रकार हैं।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट 12 महीने का
- इनकम टैक्स रिटर्न
Privo App से किस किस लिए लोन लिया जा सकता है? | Purpose of Privo Personal Loan App
Privo से आप हर तरह की निजी और व्यापारिक आवश्यकता के लिए लोन ले सकते है।
- बच्चों की पढ़ाई के लिए।
- शादी की लिए।
- अन्य निजी कार्य के लिए।
- यात्रा के लिए।
Privo Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलता है? | Privo Loan Tenure
Privo Loan App से 3 महीने से लेकर 60 महीने तक के लिए लोन मिलता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से भी लोन का Tenure चुन सकते हैं।
Privo Loan App पर क्या ब्याज लगती है | Privo Loan Interest Rate
Privo Loan App से लोन लेने 13.49% से 29.99% ब्याज दर लगती है। यह ब्याज आपकी इनकम प्रोफाइल के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है। आपकी पर्सनल प्रोफाइल जितनी अच्छी होगी, उतनी ब्याज कम लगती हैं।
Privo लोन पर प्रोसेसिंग फीस क्या लगती है? | Privo Personal Loan Processing Fees
Privo App से लोन लेने पर Processing fees 1% से 3% तक लगती है। और Gst extra लगती है।
क्या Privo Loan का Insurance करना जरुरी है | Is Privo Loan Insurance Mandatory
जी हाँ, Privo से लोन लेते समय लोन का insurance करना आवश्यक होता है, लोन का insurance कराये बिना Privo लोन नहीं देती।
PRIVO LOAN DETAILS
LOAN AMOUNT | 200000 |
INTEREST RATE | 13.49% – 29.99% |
TENURE | 3 – 60 MONTHS |
PROCESSING FEES | 1% – 3% |
Privo Loan App से कैसे लोन ले सकते हैं? | Privo Personal Loan Apply Online
Privo लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करें। आगे इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपना मोबाइल न Verify करें।
- अब Privo पर रजिस्टर करें।
- अपने आधार और पैन अनुसार अपनी इनफार्मेशन भरें।
- अपने Bank Account की Detail भरें।
- Privo लोन स्वकृत होने के बाद आपसे लोन एग्रीमेंट E-sign करें।
- Privo लोन एग्रीमेंट करने से पहले टर्म एंड कंडीशन पढ़ लें।
- आपके लोन का एग्रीमेंट होने के बाद आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
निष्कर्ष (Conclusion):
Planet by Privo App एक पर्सनल लोन ऐप है। यह ऐप Urgent Personal Loan प्रदान करती है। इस लोन ऐप से 20000 से 2 लाख तक का लोन आसानी ले सकते हैं। इस पोस्ट में Privo Loan App द्वारा दी गयी जानकारी आप के साथ साझा की गई है। Privo App से लोन का आवेदन करते समय अपने विवेक से काम लें। यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करते बताये, और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद !
यह भी पड़ें :
- IBL Loan App से पर्सनल लोन कैसे ले
- पिरामल फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लें
- इन्क्रेड ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले
- Zype App से पर्सनल लोन कैसे ले
FAQ
Privo ऐप क्या है (What is Privo app)
Privo एक इंस्टेंट लोन ऐप है जो Instant Credit Line Loan की सुविधा प्रदान करती है।
Privo कस्टमर केयर नंबर (Privo Customer Care Number)
Privo Loan App के कस्टमर केयर नंबर हैं।
Email us at: support@creditsaison-in.com/support@privo.in
Call our customer care number: 18001038961
मैं पिछले 10 साल से फाइनेंस के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। इस ब्लॉग पर मैं अपनी नॉलेज और अनुभव शेयर करता हूँ। आपको यह ब्लॉग पढ़ कर कैसा लगे कमेंट करके शेयर करें।