Postpe App से लोन कैसे ले मोबाइल से | Postpe App Se Loan Kaise Le

Rate this post

Postpe App से लोन कैसे ले | Postpe App Se Loan Kaise Le

Postpe एक Instant Loan App हैं। जिसके द्वारा आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। इसे आप अर्जेंट लोन भी कह सकते हैं, यह लोन आपको तुरंत मिल जाता है बस आपके पास इससे सम्बंधित कुछ जानकारी होनी चाहिए। यह एक credit line लोन हैं, अगर आपको 1000 से लेकर 1000000 तक के लोन की जरुरत है तो आप Postpe App से लोन ले सकते हैं।

यह Bharatpe द्वारा संचालिक ऐप हैं। इस ऐप से लोन लेकर आप अपनी किसी भी निजी और व्यापारिक आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको Pan Card, Aadhar Card और कुछ अन्य दस्तावेजों की आपको आवशकता पड़ेगी। चलिए जानते हैं, Postpe aap se loan kaise le.

Table of Contents

Postpe App से लोन कैसे लें? | Postpe App Kya Hai 

Postpe App से लोन लेने के लिए आपको Google Play Store से Postpe App को डाउनलोड करना होगा। यहाँ आपको पूरी तरह digital process के द्वारा लोन प्रदान किया जाता हैं। इसके लिए आपको अपनी कुछ जानकारी और दस्तावेज़ देने होते हैं और आपको लोन मिल जाता हैं।

Postpe App से लोन लेने के क्या फायदे हैं? | Postpe App Loan Benefits

Postpe App से लोन लेने अनेक फायदे हैं।

  • Postpe App से लोन लेने के लिए आपको बैंक जाना नहीं पड़ता।
  • Postpe App से आपको बहुत कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
  • Postpe App पर लोन का पूरा प्रोसेस 5 से 10 मिनट में हो जाता है।
  • Postpe App आपको कम सिबिल स्कोर (Credit Score) पर लोन देता है।
  • Postpe App पर प्रोसेसिंग फीस काफी कम लगती है।
  • Postpe App से लोन लेने के लिए आपको किसी की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें : Lendingkart Business Loan कैसे लें | Lendingkart Business Loan Reviews

Postpe App से कितना लोन मिलता हैं? | Postpe App Se Kitna Loan Mil Sakta Hai

यह ऐप आपको 1000 से लेकर 1000000 रुपए तक का लोन प्रदान करती है। यहाँ आप अपनी किसी भी व्यापारिक और अन्य आवश्यकता के लिए Instant Loan ले सकते हैं। 

Postpe App से लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए? | Postpe App Loan Eligibility

Postpe App लोन के लिए कुछ योग्यताएं होनी चाहिए यह इस प्रकार हैं।

  • आपका भारतीय नागरिक होना अवश्क है।
  • आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए है।
  • आपकी उम्र 22 से 59 तक होनी चाहिए।
  • आपके स्थाई पते का प्रमाण होना चाहिए।
  • आपका कोई आय का साधन होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : LoanTap Personal Loan App Se Loan Kaise Le | LoanTap App से पर्सनल लोन कैसे ले

Postpe App से लोन लेने क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ? | Postpe loan documents

Postpe से लोन लेने के लिए आपको कुछ documents की आवश्यकता पड़ेगी, यह इस प्रकार हैं। 

  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • बैंक स्टेटमेंट 12 महीने का 
  • इनकम टैक्स रिटर्न 
  • ऑफिस एड्रेस प्रूफ    

Postpe App से किस किस लिए लोन लिया जा सकता है? | Purpose of Postpe App Loan 

Postpe App से लोन लेने समय आपकी अवश्यकताओं को ध्यान रखा जाता है। Postpe App से आप हर तरह की निजी आवश्यकता के लिए लोन ले सकते है।

  • स्टॉक खरीदने के लिए। 
  • बिज़नेस बढ़ाने के लिए।
  • किसी प्रकार प्रोडक्ट खरीदने के लिए। 
  • अपने बिज़नेस Orders पुरे करने के लिए।  
  • यात्रा के लिए।

इसे भी पढ़ें : FatakPay Loan App Se Personal Loan Kaise le | FatakPay App से पर्सनल लोन कैसे ले

Postpe App से कितने समय के लिए लोन मिलता है? | Postpe Loan Tenure

Postpe App से 3 महीने से लेकर 6 महीने तक के लिए लोन मिलता है। आप अपनी किसी भी निजी आवश्यकता के लिए लोन ले सकते हैं।

Postpe App से कितना लोन मिल सकता है? | How much loan can I get from Postpe Loan App 

Postpe लोन 1000 से लेकर अधिकतम 1000000 रूपए तक लोन मिल सकता है। यह लोन आपकी इनकम प्रोफाइल और बिज़नेस पर निर्भर करता है। इस लोन के द्वारा आप बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं।

Postpe App लोन पर क्या ब्याज लगती है? | Postpe loan interest rate

Postpe App से लोन लेने पर 18% से लेकर 27% सालाना ब्याज दर लगती है। यह ब्याज आपकी प्रोफाइल के हिसाब से काम या ज्यादा होती है। जितनी आपकी बिज़नेस प्रोफाइल अच्छी होती हैं, उतनी ब्याज दर भी कम लगती है।  

Postpe पर प्रोसेसिंग फीस क्या लगती है? | Postpe Loan Processing Fees

Postpe App से लोन लेने पर Processing fees 2% तक लगती है। और Gst extra लगती है। 

क्या Postpe loan का insurance करना जरुरी है? | Is Postpe loan insurance mandatory

जी हाँ, Postpe से लोन लेते समय लोन का insurance करना आवश्यक होता है, लोन का insurance कराये बिना Postpe लोन नहीं देती।    

इसे भी पढ़ें : Kreditzy Loan App Se Personal Loan kaise le | Kreditzy App से पर्सनल लोन कैसे लें

Postpe Loan App से कैसे लोन ले सकते हैं? | How does Postpe work

Postpe  लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। आगे इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Postpe App डाउनलोड होने के बाद अपना मोबाइल न Verify करें।
  • अब Postpe पर रजिस्टर करें, आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • अपना Pan और Aadhar Card की जानकारी फॉर्म में भरें।
  • अपने Bank Account की Detail भरें। 
  • Postpe App लोन स्वकृत होने के बाद आपसे लोन एग्रीमेंट E-sign कराया जायेगा। 
  • Postpe लोन एग्रीमेंट करने से पहले Term & Condition पढ़ ले। 
  • इसके बाद आपके लोन के पैसे आपके अकाउंट में आ जाता है।   

निष्कर्ष (Conclusion):

Postpe Loan App एक बिज़नेस लोन ऐप है। यहाँ से आप Urgent  Loan ले सकते हैं। इस लोन ऐप से 1000 से 1000000 तक पर्सनल  लोन आसानी से मिल जाता हैं। इस पोस्ट में Postpe App द्वारा दी गयी जानकारी आप के साथ शेयर की गयी है। Postpe App से लोन का आवेदन करते समय अपने विवेक से काम लें। यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करते बताये, और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद !

Dowload: Postpe loan App

FAQs

क्या Postpe App को आरबीआई से मान्यता प्राप्त है? | Is Postpe registered with RBI?

Postpe App RBI से मानयता प्राप्त Nbfc के साथ मिल कर लोन प्रदान करती है। इससे आप लोन ले सकते हैं।

क्या Postpe सिबिल स्कोर चेक करता है? | Does Postpe check cibil?

हाँ, Postpe लोन देने से पहले सिबिल स्कोर चेक करता है।

Postpe  लोन के मालिक का क्या नाम है ? | Postpe Founder’s Name

Postpe App के Co-founder और CEO का नाम Suhail Sameer है। उन्हें फाइनेंस में कई वर्षों का अनुभव हैं।

Postpe कस्टमर केयर नंबर क्या है ? | Postpe Customer Care Number

अगर आपका कोई सवाल है या आपको Postpe App के बारे कोई कुछ पूछना चाहते है तो आप Postpe App के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आप Email से भी संपर्क कर सकते हैं।  

Customer Care Number: 91 8449767873
Email:  help@postpe.app
Address: 7th and 12th Floor, Building No. 8 Block-C, Cyber City, DLF City Phase 2, Gurugram, Haryana, 122008

Leave a Comment

%d bloggers like this: