Piramal Finance Personal Loan Kaise Le: पिरामल फाइनेंस कंपनी एक बहुत फेमस फाइनेंस कंपनी हैं। अगर आपको भी अपनी निजी आवश्यकता के लिए लोन चाहिए तो आप Piramal Finance App से पर्सनल लोन ले सकते हैं। Piramal Finance न्यूनतम दस्तावेज पर ऑनलाइन लोन सुविधा प्रधान करती हैं।
इस आर्टिकल में आपको बताया जायेगा के पिरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने हैं। इसके लिए आपको क्या देने डॉक्यूमेंट देने होते हैं और आपको क्या करना होगा।
Piramal finance Personal Loan लेने के क्या फायदे हैं? | Piramal finance Personal Loan Features and Benefits
Piramal finance Personal Loan लेने बहुत सारे फायदे है।
- Piramal finance App से लोन लेने के लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ती।
- Piramal finance App से आपको बहुत कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
- Piramal finance App पर लोन का पूरा प्रोसेस 10 से 15 मिनट में हो जाता है।
- Piramal finance App आपको कम सिबिल स्कोर (Credit Score) पर लोन देता है।
- Piramal finance App पर Processing Fees भी बहुत कम लगती है।
- Piramal finance App से पर्सनल लोन लेते समय आपको किसी की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है।
इसे भी पड़ें : InCred App से पर्सनल लोन कैसे ले
Piramal Finance से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं | Piramal Finance App Se Personal Kaise Le
पिरामल फाइनेंस एक मल्टीनेशनल फाइनेंस कंपनी है। जिससे आप तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको पिरामल फाइनेंस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इंस्टॉल कर ले। इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर साइन अप करें।
इसके बाद पैन नंबर और आधार नंबर एंटर करें। आपके सिविल के अनुसार आपको अपना लोन ऑफर मिल जाएगा। अगर आप इस लोन ऑफर से सहमत हैं तो अपना बैंक खाते की डिटेल डाल कर ओके करें।
पिरामल फाइनेंस पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यताएं क्या हैं | Piramal Finance Personal Loan Eligibility
पिरामल फाइनेंस पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यह है।
- आप एक सैलरीड पर्सन होने चाहिए।
- आपकी तन्खा आपके बैंक अकाउंट में आनी चाहिए।
- आपके पास 3 महीने का सैलरी अकाउंट होना चाहिए।
- आपकी उम्र 21 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी सैलरी 20000 रुपय महीना होनी चाहिए।
इसे भी पड़ें: होम क्रेडिट पर्सनल लोन कैसे ले
Piramal Finance App से लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए? | Documents Requirement For Piramal Finance Personal Loan
Piramal Finance App से लोन लेने के लिए आपके पास डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। यह डॉक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बिजली का बिल। अगर आप किराए पर रहते हैं तो किरायनामा चाहिए।
- सैलरी स्लिप
- बैंक स्टेटमेंट (ताजा 6 महीने का)
पिरामल फाइनेंस की पर्सनल लोन पर ब्याज दर क्या है | Piramal Finance Personal Loan Interest Rate
पिरामल फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.99% से शुरू होती है और अधिकतम 35.99% वार्षिक तक लगती है। इसके अलावा आपको प्रोसेसिंग फीस और इंश्योरेंस चार्जेस अलग से देने होते हैं।
इसे भी पड़ें: Zype App से पर्सनल लोन कैसे ले
Piramal Finance App से कितना लोन मिलता हैं? | Piramal Finance Personal Loan Kitna Mil Sakta Hai
Piramal Finance Loan App से 10000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान किया जाता है। यह लोन आप अपनी किसी भी निजी आवश्यकता के लिए ले सकते हैं।
Piramal Finance Loan App से किस किस लिए लोन लिया जा सकता है? | Purpose of Piramal finance Personal Loan App
Piramal finance Loan App से आप किसी भी निजी व व्यापारिक आवश्यकता के लिए लोन ले सकते है।
- बच्चों की पढ़ाई के लिए।
- शादी की लिए।
- अन्य निजी कार्य के लिए।
- यात्रा के लिए।
Piramal Finance Loan कितने समय के लिए मिलता है? | Piramal finance Loan Tenure
Piramal finance App से 12 महीने से 60 महीने तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से भी लोन का समय चुन सकते हैं।
इसे भी पड़ें : Privo Loan App से लोन कैसे लिए जाता है
Piramal finance पर प्रोसेसिंग फीस क्या लगती है? | Piramal finance Personal Loan Processing Fees
Piramal finance Loan App से लोन लेने पर Processing fees 2% से 5% तक लगती है व Gst अतरिक्त देनी होती है।
क्या Piramal finance Personal Loan का Insurance करना जरुरी है? | Is Piramal finance Loan Insurance Mandatory
जी हाँ, Piramal finance App से लोन लेते समय लोन का Insurance करना आवश्यक होता है, लोन का Insurance कराये बिना Piramal finance App लोन नहीं देती।
Piramal finance Loan App से कैसे लोन ले सकते हैं? | Piramal finance Personal Loan Apply Online Immediately
Piramal finance App से लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होता है। आगे इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करें।
- आपके पास एक ओटीपी आएगा इसे वेरीफाई करें।
- अब आपके पास पर्सनल लोन अप्लाई ऑप्शन आ जाएगा।
- इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल बनी होती है।
- आपकी समझ जानकारी को एनालाइज करने के बाद आपके पास लोन ऑफर आ जाता है।
- अगर आप इस लोन ऑफर से सहमत हैं तो टर्म एंड कंडीशन पढ़कर आगे बढ़े।
- आपका लोन एग्रीमेंट भी ऑनलाइन ही होता है।
- आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट जो आपने डाला है उसमें 10 से 15 मिनट में ट्रांसफर हो जाते हैं।
फॉर डाउनलोड : Piramal Finance App
Piramal Personal Loan Details:
Piramal Personal Loan | Charges |
Loan Amount | 10000 से 10 लाख |
Interest Rate | 11.99% – 35.99% |
Processing Fees | 2.5% – 4% |
Pre Closure Charges | 2% |
Bousing Charge | EMI Bounce होने पर देने होते हैं |
निष्कर्ष (Conclusion):
Piramal Finance Personal App एक लोन ऐप है। यह ऐप ऑनलाइन Ugent Personal Loan प्रदान करती है। इस लोन ऐप से 10000 से 1000000 तक पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता हैं। इस पोस्ट में Piramal finance Personal Loan App द्वारा दी गयी जानकारी आप के साथ साझा की गई है। Piramal finance App से लोन का आवेदन करते समय अपने विवेक से काम लें। और अपनी आवश्यकता अनुसार ही लोन ले, यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करते बताये, और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद !
FAQ
पिरामल फाइनेंस पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट
पिरामल फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.99% से शुरू होती है।
पीरामल फाइनेंस पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी
पिरामल फाइनेंस पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यह है।
आप एक सैलरीड पर्सन होने चाहिए।
आपकी तन्खा आपके बैंक अकाउंट में आनी चाहिए।
आपके पास 3 महीने का सैलरी अकाउंट होना चाहिए।
आपकी उम्र 21 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
आपकी सैलरी 20000 रुपय महीना होनी चाहिए।
मैं पिछले 10 साल से फाइनेंस के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। इस ब्लॉग पर मैं अपनी नॉलेज और अनुभव शेयर करता हूँ। आपको यह ब्लॉग पढ़ कर कैसा लगे कमेंट करके शेयर करें।