पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले बड़ी आसानी से | Paytm Loan Kaise Le

Rate this post

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले बड़ी आसानी से | Paytm Loan Kaise Le

दोस्तों, Paytm ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई लोन सुविधा की शुरुवाद की हैं, जिससे वह अपने वर्तमान ग्राहकों को काफी लुभा रहा हैं। अब भविष्य में कभी भी आपको पैसे की जरुरत पड़े तो आप भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। वैसे तो ऐसे समय हम अक्सर अपने मित्रों को याद करते हैं। पर अगली बार इस समय में आप Paytm Loan ट्राय कर सकते हैं। वैसे भी Paytm भारत के विश्वसनीय ब्रांड में से एक हैं। Paytm Loan App कोई अलग ऐप नहीं है। आप अपने फ़ोन में Intall Paytm App से ही यह लोन ले सकते हैं। तो आज हम बात करेंगे Paytm loan kaise le.

Table of Contents

पेटीएम पर्सनल लोन कैसे ले? (Paytm Personal Loan Kaise Le)

अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Paytm App पर्सनल लोन का ऑफर दे रहा है। Paytm Personal Loan आपको Paytm App से ही मिल जाता हैं। यह पर्सनल लोन आपके Paytm Transanction और Cibil Score के आधार पर दिया जायेगा। यह पर्सनल लोन Paytm के फाइनेंस पार्टनर्स Aditya Birla Finance Ltd और Hero Fincorp के द्वारा दिया जायेगा। यह लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती। इसके लिए आपको Paytm Bank Saving Account खोलना होगा। यह खता खुलने के कुछ समय बाद यह सुविध आपके Paytm App में शुरू करदी जाएगी। जिससे आप अपनी जरुरत के अनुसार तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं। 

Paytm Loan और Paytm Postpaid Loan में क्या अंतर है? (Paytm Loan vs Paytm Postpaid Loan)

Paytm Personal Loan और Paytm Postpaid Loan दोनों Paytm के अलग-अलग प्रोडक्ट हैं। जब एक बार आप पर्सनल लोन ले लेते हैं। तो आपके लोन की किश्ते शुरू हो जाती हैं और सिमित समय के लिए किश्ते चलती हैं। 

जबकि Paytm Postpaid में आपको एक Credit Limit दी जाती हैं यह Credit Limit आप जब चाहे तब इस्तमाल कर सकते हैं। जब चाहे बंद करा सकते हैं। इस Credit Limit पर आपको कुछ Service Charges देने होते होते हैं और Payment late होने पर Late fees भी देनी होती है।

इसे भी पड़ें : mPokket Loan App Review in Hindi | एमपोक्केट ऐप से लोन कैसे लें

पेटीएम ऐप से लोन लेने की क्या योग्यताएं है? (Paytm Loan Eligibility)

पेटीएम   लोन एप के लिए कुछ योग्यताएं चाहिए यह इस प्रकार है।

  • आपका भारतीय नागरिक होना अवश्क है।
  • आपके पास आय का साधन होना चाहिए है।
  • आपकी उम्र 21 से अधिक होनी चाहिए।
  • आपका इस्थाई पता का प्रमाण होना चाहिए।

पेटीएम ऑनलाइन लोन ऐप से किस लिए लोन लिया जा सकता है? (Paytm  online loan app se kis liye loan liya ja sakta hai)

पेटीएम लोन ऐप में लोन लेते समय यह आपसे सवाल नहीं पूछा जाता के आपको लोन क्यों और किस लिए चाहिए। पेटीएम   लोन एप से आप किसी भी कारण से लोन ले सकते है।

  • बच्चों की पढ़ाई के लिए।
  • शादी के लिए।
  • मेडिकल इमरजेंसी के लिए।
  • मकान का काम करने के लिए।
  • यात्रा के लिए।

इसे भी पड़ें : नवी एप से लोन कैसे लेते हैं | Navi App se loan kaise lete hai

पेटीएम ऐप से कितने समय के लिए लोन मिलता है? (Paytm loan kitne samay ke liye milta hai)

पेटीएम लोन ऐप से 3 महीने से लेकर 36 महीने तक का पर्सनल लोन मिलता है। आप अपनी जरुरत के हिसाब लोन की समय सिमा (Laon Tenure) चुन भी सकते है।

पेटीएम लोन से कितना लोन मिल सकता है? (How much loan can I get from Paytm)

पेटीएम लोन 10000 से लेकर अधिकतम 3 लाख रूपए तक पर्सनल लोन मिलता है। यह आपकी महीन की इनकम और आपकी प्रोफाइल पैर निर्भर करता के आपको लोन कितना मिलेगा।

पेटीएम लोन पर प्रोसेसिंग फीस क्या लगती है? (Paytm App par processing fees kya lagti hai)

पेटीएम लोन एप से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस आधिकतम 2% से लेकर 5% तक लगती है जिसमें GST अतरिक्त लगता है।

पेटीएम लोन से कैसे लोन ले सकते हैं? (Paytm Loan Process)

पेटीएम लोन लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। आगे इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आप अपने KYC वेरिफिकेशन पूरा करें। 
  • अब हर महीने अपने लेन देन को बढ़ते रहें।
  • आपके Paytm Saving Account में 10000 Average balance रखें।
  • कुछ दिनों बाद जब आप Paytm Loan Option खोलेंगे, तो थोड़ा सा स्क्रॉल करते ही आपके पास यह ऑप्शन आ जायेगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप तुरंत लोन ले सकते हैं।
  • इसके लिए आपको अपना Pan और Aadhar Card नंबर देना होगा।

निष्कर्ष (Conclusion):

Paytm App एक सुरक्षित और विश्वसनीय ऐप है। यहाँ से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह आपको ऑनलाइन पर्सनल लोन प्रदान करता है। Paytm Loan पर आप 10000 से 3 लाख तक लोन तुरंत ले सकते हैं। Paytm Personal Loan की सुविधा नौकरी और बिज़नेस करने वालों के लिए हैं। आप को यहाँ अपनी इच्छा अनुसार किश्ते बनवा सकते हैं। और छोटी छोटी किश्तों में लोन वापस चूका सकते हैं। यह सारा प्रोसेस ऑनलाइन ही हो जाता है। यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करते बताये, और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद !

अन्य पड़ें :

FAQ’s : Paytm Loan Kaise Le

क्या पेटीएम को आरबीआई से मान्यता प्राप्त है? (Is Paytm RBI approved)

हाँ, पेटीएम RBI से मानयता प्राप्त बैंक है। इससे आप पर्सनल लोन ले सकते हैं।

पेटीएम लोन का कस्टमर केयर नंबर के है ? (What is the customer care number of Paytm  loan app?)

अगर आपका कोई सवाल है या आपको Paytm App के बारे कोई कुछ पूछना चाहते है तो आप Paytm App के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आप WhatsApp और Email से भी संपर्क कर सकते हैं।  
Paytm Call Centre Number: 0120-4456-456
Paytm Support: support@one97.com
Paytm Customer Care: https://paytm.com/care
Paytm Help Centre: info@one97.com
Address : Skymark One, Shop No.1, Ground Floor, Tower-D, Plot No. H-10B, Sector 98, Noida, UP-201301

पेटीएम लोन के मालिक का क्या नाम है ? (Paytm Founder’s Name)

Paytm App के मालिक का नाम Vijay Shakhar Sharma है, जो अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। और पिछले एक दशक से वे Paytm का कार्यभार सम्भाल रहे हैं।

Leave a Comment

%d bloggers like this: