ऑनलाइन लोन कैसे लें घर बैठे | Online Loan kaise le in Hindi

Rate this post

ऑनलाइन लोन कैसे लें घर बैठे | Online Loan kaise le in Hindi

दोस्तों, हम सब जानते हैं, जमाना ऑनलाइन का है। हमें कुछ भी चाहिए हम तुरंत ऑनलाइन ऑर्डर कर देते हैं। इसलिए आज कल लोगों को लोन भी ऑनलाइन लेना पसंद आ रहा हैं। ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप की सहता लेनी होगी। जैसे जैसे आप आगे बढ़ते जायेगे वैसे वैसे आपको पता चलता जायेगा की आपको आगे क्या करना है। तो आज हम जानेगे Online Loan kaise le. ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको मोबाइल या लैपटॉप की आवश्यकता पड़ेगी। आप किसी भी एक को चुन सकते हैं।

ऑनलाइन लोन किस प्रकार ले सकते हैं? (Online Loan kaise le)

ऑनलाइन लोन देने के लिए कई तरह की एप और वेबसाइट है पर ऑनलाइन लोन केवल विश्वसनीय एप या बैंक से ही लेना चाहिए। क्योंकि ऑनलाइन लोन अभी नया नया है और कभी भी कोई नहीं चीज़ बाजार में आती है, तो उसमें सुधार की आवश्यकता होती है। इसलिए हमें आवश्यकता के साथ विश्वसनीयता का भी धयान रखना चाहिए। ऑनलाइन लोन लेने के मुख्य रूप से दो तरीके हैं।

  1. मोबाइल से: मोबाइल से लोन लेने के लिए, आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी की एप डाउनलोड करनी होती है। जिस बैंक या फाइनेंस कंपनी से आप लोन लेना चाहते हैं।
  2. वेबसाइट से: हर बैंक या फाइनेंस कंपनी की एक वेबसाइट होती है। इसे हम मोबाइल, लैपटॉप और डेस्कटॉप पर खोल सकते हैं।

चाहे आप मोबाइल से लोन ले या वेबसाइट से दोनों में कुछ वेरिफिकेशन होते है। ये ज्यादातर OTP या E-mail वेरिफिकेशन होते हैं।   

ऑनलाइन लोन लेने की क्या योग्यताएं चाहिए? (Online loan eligibility criteria)

ऑनलाइन लोन लेने के लिए कुछ योग्यताएं होना अवशक है। जो इस प्रकार हैं।

  1. आपका भारतीय नागरिक होना अवश्क है।
  2. आपकी उम्र 22 से 58 के होनी चाहिए।
  3. आपके पास अपनी आय का साधन होना अवश्क है।
  4. आपका कोई भी इस्थाई पता होना जरूरी है।

मोबाइल से लोन लेने का पूरा तरीका क्या है? (How to get online loan by mobile)

मोबाइल से लोन लेने के लिए सबसे पहले बैंक या फाइनेंस कंपनी की एप डाउनलोड करें जिससे आप लोन लेना चाहते हैं। डाउनलोड होने के बाद एप को ओपन करें। आप जो लोन लेना चाहते हैं। जैसे पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, या मॉर्टगेज लोन उस लोन को सिलेक्ट करें l

अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। जिसमें आपको अपने बारे में जानकारी देनी है। जैसे आपका नाम, पता, पैन नंबर, आधार कार्ड नंबर, मासिक आय, बैंक अकाउंट डिटेल। पूरी जानकारी इसमें भरनी है। जैसे जैसे आप फॉर्म भरते जायेंगे वैसे वैसे फॉर्म आगे बड़ता जायेगा।

कई एप डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए कहती हैं। इसके लिए आप अपने सभी डॉक्यूमेंट्स की PDF (डिजिटल कॉपी) अपने मोबाइल फोन में तैयार रखें। जिससे आपको डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने में आसानी होगी। डाक्यूमेंट्स अपलोड करते ही 5 से 10 मिनट में आपको लोन का कन्फर्मेशन मिल जायेगा।

वेबसाइट से लोन का तरीका क्या है? (How to get online loan by website)

वेबसाइट से लोन लेने के लिए सबसे पहले जिस बैंक से आप लोन लेने चाहते हैं उस बैंक की वेबसाइट नाम गूगल में टाइप करें। सबसे पहले नंबर नंबर का जो ऑर्गेनिक रिजल्ट है उस पर क्लिक करें। अब बैंक की वेबसाइट खुल जायेगी।

इसमें लोन का एक सेक्शन होते यह उपर वाले मेनू में आपको मिल जाएगा। इस पर क्लिक करें, आपकी बहुत सारे लोन के ऑप्शन देखेंगे जैसे पर्सनल लोन, होम लोन, मॉर्टगेज लोन, क्रेडिट कार्ड। इसमें से जो भी लोन आपको लेना है उस पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा इसमें अपनी जानकारी देनी है जैसे आपका नाम, पैन नंबर, आधार कार्ड नंबर, आपकी आय की जानकारी, बैंक खाते की डिटेल। यह आपका सिबिल स्कोर चैक करते और आपकी मासिक आय के अनुसार आपको लोन अमाउंट बताएगा।

कई बैंक ऑनलाइन लोन में ऑनली सॉफ्ट अप्रूवल ही देते है। इसके बाद फिजिकल वेरिफिकेशन भी हो सकता है। फिजिकल वेरिफिकेशन ओके होने के बाद लोन का पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

ऑनलाइन लोन लेने के क्या फायदे हैं? (Benefits of online loans)

ऑनलाइन लोन लेने से आपको को बहुत सारे फायदे होते हैं। जैसे:

  1. आपका सारा लोन घर बैठे बैठे हो जाता है। आपको बैंक चक्कर नहीं काटने पड़ते।
  2. समय की बचत होती है, पुराने तरीके से लोन लेने के लिए आपको बार बार बैंक ऑफिसर मिलना पड़ता था।
  3. पेपर फॉर्मेलिटी कम होती है, क्योंकि ऑफलाइन लोन आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी करनी पड़ती थी।
  4. ऑनलाइन लोन में आप चाहे देश के किसी भी कोने में हों लोन ले सकते हैं।

कौनसा बैंक ऑनलाइन लोन देता है? (Which bank provide online loan)

ऑनलाइन लोन लेने के लिए आप देश के सर्वश्रेष्ठ बैंको का चुनाव कर सकते हैं। ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको बैंक की एप डाउनलोड करनी पड़ेगी या बैंक की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।

  1. एचएडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  2. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  3. कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
  4. आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank)
  5. येस बैंक (Yes Bank)
  6. इंडुसिंड बैंक (Indusind Bank)
  7. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  8. जे एंड के बैंक (J&K Bank)
  9. सिटी बैंक (City Bank)
  10. एयू स्मॉल बैंक (Au Small Bank)

इन सभी बैंकों की एप आती है जिसे आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन लोन लेने के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौनसी है? (Best app for online loan)

ऑनलाइन लोन आमतौर पर पर्सनल लोन ही होता है। क्योंकि होम लोन, मॉर्टगेज लोन व अन्य लोन में वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है। आपको कुछ विश्वसनीय फाइनेंस कंपनियों के नाम बता रहा हों जिनसे आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। यह फाइनेंस कंपनियां पिछले कई वर्षों से ऑनलाइन लोन दे रहीं हैं। और अपने ग्राहकों को अपनी ऑनलाइन लोन सर्विस प्रदान कर रहीं हैं। एप डाउनलोड करने के लिए किसी भी एप के नाम पर क्लिक करें।

  1. नवी एप
  2. बजाज फिनसर्व एप
  3. पायसेंस एप
  4. मनीव्यू एप
  5. नीरा एप

यह एप मेरे हिसाब से अच्छी सर्विस देतीं है। ऑनलाइन लोन लेने से पहले नियम व शर्ते पड़ लें।

ऑनलाइन लोन लेने के क्या नुकसान है? (Disadvantages of online loans)

आजकल जमाना ऑनलाइन का है। वैसे तो ऑनलाइन के बहुत फायदे है पर इसके साथ साथ कुछ नुकसान भी है। ऑनलाइन लोन जल्दी और आसानी से मिल जाता है। पर ऑनलाइन लोन लेना आपको भारी भी पड़ सकता है। इसलिए ऑनलाइन लोन सावधानी से लें। ऑनलाइन लोन में आपको जो प्रॉब्लम आ सकती है।

  1. लोन एक लीगल प्रोडक्ट है, अगर आपको किसी वजह से लोन पसंद नहीं और आप इससे किसी ओनली प्रोडक्ट की तरह रिटर्न नहीं कर सकते।
  2. क्योंकि लोन का पेमेंट होने से पहले आपसे कुछ OTP वेरिफिकेशन माँगा जाता है। इसका मतलब आप लोन की टर्म एंड कंडीशन से सहमत है। यह एक लीगल एग्रीमेंट वेरिफिकेशन होता है। अगर अपने ऑनलाइन लोन लेने की जल्दी बड़ी में इन्हें सही ढंग से नहीं पड़ा बाद में आपको क़ानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा।
  3. इससे आपका काफी सारा समय खर्च हो सकता है, क्योंकि लोन एग्रीमेंट एक बार सहमत होने के बाद बहुत सारी कानूनी बंधनों में बंध जाते हैं। और भविष्य में किसी भी इस्तिथि में फाइनेंस कंपनी की नियम और शर्तों से इंकार नहीं कर सकते।

क्या ऑनलाइन लोन में सिबिल स्कोर चेक होता है? (Is cibil score checked in online loans)

हाँ ऑनलाइन लोन में सिबिल स्कोर चैक होता है। ऑनलाइन लोन में सबसे पहले सिबिल स्कोर चैक होता हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो ऑनलाइन लोन के लिए प्रयास न करें क्योंकि बार बार सिबिल चैक होने से आपका सिबिल स्कोर और कम हो सकता है।

अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो किसी लोकल फाइनेंस ही अच्छा ऑप्शन है। लोकल फाइनेंसर वे होते हैं जो अपने आस पास के एरिया में अपना पैसा ब्याज पर देते हैं। क्योंकि लोकल फाइनेंसर पर्सनल रिलेशन पर लोन देते हैं। इनकी फाइनेंस सुविधा लोकल एरिया तक ही सीमित होती है।

इसकी ब्याज भी ज्यादा होती है। ऑनली अर्जेंट जरूरत पर ही इनसे पैसे ले। क्योंकि अगर लंबे समय तक ज्यादा ब्याज देने से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। और बड़ी परेशानी में फस सकते हैं।

अन्य पड़ें:

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें !

FAQs : Online Loan kaise le

ऑनलाइन लोन कैसे प्राप्त करें?

ऑनलाइन लाइन लोन लेने के लिए दो तरीके है।
1. मोबाइल से लोन: जिसमें आपको बैंक की एप डाउनलोड करनी होगी और इसमें अपनी फाइनेंसियल जानकारी देनी होगी । जैसे अपना नाम, पैन नंबर , आधार नंबर , आय की जानकारी , बैंक स्टेटमेंट , ये सभी जानकारी व डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। 5 से 10 मिनट में आपको पता चल जायेगा आपका लोन हुआ या नहीं।
2. वेबसाइट से लोनसाइट: गूगल पर बैंक का नाम सर्च करें जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं , सबसे ऊपर बैंक की वेबसाइट आ जाएगी इस पर क्लिक करें। बैंक की वेबसाइट खुलने के बाद लोन सेक्शन में जाये, यह ऊपर वाले मेनू में मिलेगा। जो लोन आप लेना चाहते है उस पर क्लिक करें। एक फॉर्म आपके सामने आ जायेगा, इसमें अपनी फाइनेंसियल जानकारी देनी है। जैसे नाम, पता , पैन नंबर , आधार नंबर , मासिक आय , बैंक अकाउंट नंबर जैसी जानकारी इसमें भरें और अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। 5 से 10 मिनट में आपको पता चल जायेगा आपका लोन हुआ या नहीं।

कौन सा बैंक ऑनलाइन लोन देता है?

सभी बड़े बैंक ऑनलाइन लोन देते हैं। ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको अपने मोबाइल में बैंक की एप डाउनलोड करनी होती है। अगर आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते है, तो हमेशा अपने सिबिल स्कोर पर ध्यान दें और बैंक खाते में अच्छा बैलेंस मेन्टेन रखें। ऑनलाइन लोन ज्यादातर पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड होते हैं। बाकी अन्य लोन में वेरिफिकेशन की आवश्यकता पड़ती है। ऑनलाइन लोन देने वाले बैंको के नाम इस प्रकार हैं: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बरोदा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और अन्य।

Leave a Comment

%d bloggers like this: