प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना और सब्सिडी कैसे लें (PMMY) | Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana or Subsidy Kaise Le: (PMMY)

Rate this post

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना और सब्सिडी कैसे लें (PMMY) | Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana or Subsidy Kaise Le: (PMMY)

मेरा सभी को नमस्कार, दोस्तों अगर आपका कोई बिजनेस है या दुकान है। तो आप अपने बिजनेस को बड़ाने के लिए, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन ले सकते हैं। मुद्रा लोन भारत सरकार की योजना जिसके तहद छोटे दुकानदार, व्यापारी और बिजनेसमैन को अपना व्यापार बढ़ने के लिए लोन दिया जा रहा है। आज हम जानेंगे “Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana” क्या है। Pradhan Mantri Mudra Loan कैसे लेते हैं।

Table of Contents

प्रदानमंत्री मुद्रा योजना से लोन कैसे मिलता है? (Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana se kaise loan milta hai )

प्रदानमंत्री मुद्रा लोन एक ऐसा लोन है जो छोटे दुकानदार, व्यापारी और बिजनेस करने वाले ले सकते हैं। इसमें बहुत कम ब्याज में पैसा मिल जाता है। मुद्रा लोन में आपको कुछ भी गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

प्रदानमंत्री मुद्रा योजना से लोन लेने के बाद आपको बिज़नेस करने के लिए अतरिक्त पैसा मिल जाता है जिससे आपके बिजनेस में गति आति है और आप अपना व्यापार अच्छे से चला पाते है। क्योंकि बिजनेस बार-बार पैसे की जरूरत पड़ती रहती है।

जिससे रोजाना के लेने देन पर प्रभाव पड़ता हैं। और जितना व्यापार में लेन देन बड़ता है उतनी ही कमाई बड़ जाति है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे मिलता है इसके लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए, कौन कौन से बैंक मुद्रा लोन देते, और लोन लेने के क्या करना चाहिए इसके लिए आगे पढें।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन कितने प्रकार का होता है? (Pradhan Mantri Mudra Loan kitne Prakar ka hota hai?)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन तीन प्रकार कर होता है और यह अलग अलग स्तर पर मिलता है।

  1. शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan): शिशु मुद्रा लोन अधिकतम 50000 रुपए तक होता है। यह सबसे छोटे व्यपारी के लिए होता है।
  2. किशोर मुद्रा लोन (Kishor Mudra Loan): किशोर मुद्रा लोन 50000 रूपए से 500000 रुपए तक मिल सकता है। यह माध्यम वर्ग के व्यापारी के लिए होता है।
  3. तरुण मुद्रा लोन (Tarun Mudra Loan): तरुण मुद्रा लोन 500000 रूपए से 1000000 तक अधिकतम मिल सकता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के अंतर्गत शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन दिए जाते है। यह तीनो लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलग अलग स्तर पर दिए जाते है। यह लोन व्यापार बढ़ाने के लिए दिए जाते है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? (Pradhan Mantri Mudra Loan ke liye kya kya documents chahiye)

मुद्रा लोन के लिए आपको बैंक में कुछ डॉक्यूमेंट्स देने होते हैं। जिनके आधार पर आपका लोन पास होता है। यह डॉक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं।

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. बिजली का बिल (घर और दुकान का)
  4. किरायनामा (अगर घर और दुकान में से एक किराए पर है तो)
  5. जीएसटी (Gst) रजिस्ट्रेशन
  6. जीएसटी (Gst) रिटर्न (1 साल की)
  7. इनकम टैक्स रिटर्न (पिछले 3 साल की)
  8. बैंक स्टेटमेंट चालू खाता (पिछले 12 माह का)
  9. पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कितने समय के लिए मिलता है? (Pradhan Mantri Mudra Loan kitne samay ke liye milta hai)

मुद्रा लोन का कोई निश्चित अवधि नहीं होती। क्या इसमें केवल ब्याज जमा होता है। आप इसे कभी भी पूरा जमा करा सकते हैं। क्योंकि यह एक सीसी लिमिट होती जिसमें जितना पैसे हम काम में लेता है उतने का ब्याज लगता है। यह हर साल रिन्यू होती है मतलब दुबरल स्टार्ट हो जाती है। और आप जब चाहे इसे पूरा जमा करा सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कौन से बैंक से ले? (Pradhan Mantri Mudra Loan koun se bank se le)

Pradhan Mantri Mudra Loan सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों देती हैं। क्योंकि सरकारी बैंक की ब्याज दर कम होती इसलिए सरकारी बैंक से लोन लेना अच्छा रहता है। बैंकों के नाम नीचे दिए गए हैं इनमें से आप किसी भी बैंक में आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी बैंक जो मुद्रा लोन देते हैं (Sarkari bank jo mudra loan dete hai)

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा
  3. बैंक ऑफ इंडिया
  4. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  5. बैंक ऑफ महाराष्ट्र

प्राइवेट बैंक जो मुद्रा लोन देते हैं: (Private bank jo mudra loan dete hai)

  1. एचडीएफसी बैंक
  2. आईसीआईसीआई बैंक
  3. कोटक महिंद्रा बैंक
  4. आईडीएफसी बैंक
  5. येस बैंक

क्या ग्रामीण बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन मिलता है? (kya gramin bank pradhan mantri mudra loan milta hai)

हाँ, ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण बैंक दुवारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिया जाता है। अगर आप किसी ग्रामीण क्षेत्र में रहते है और आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की जरूरत है तो आप अपने क्षेत्र की ग्रामीण बैंक में सम्पर्क कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की ब्याज दर क्या है? (Pradhan Mantri Mudra Loan ki byaj dar kya hai)

मुद्रा लोन की ब्याज दर सभी बैंकों की अलग-अलग होती है। आमतौर पर आमतौर पर इसकी ब्याज दर 9 प्रतिशत से लेकर 11 प्रतिशत रहती है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में बैंक चार्जेज क्या क्या होते हैं? (Pradhan Mantri Mudra Loan me bank charges kya kya hote hai)

मुद्रा लोन लेते वक्त कुछ चार्ज करते हैं जो सभी बैंक अपने अनुसार काटती हैं। बैंक यह चार्जेस काटकर आपका पैसा आपके मुद्रा लोन के अकाउंट में ट्रांसफर करती है। बैंक जो चार्जेस काटती है वह नीचे दिए गए हैं।

  1. सीजीपीएमएस चार्जेस (यह चार्जेस सरकार लेती है)
  2. स्टॉक इंश्योरेंस
  3. लाइफ इंश्योरेंस (कुछ बैंक के लाइफ इंश्योरेंस करती हैं)
  4. स्टांप चार्जेस (आपके लोन में जो काम में आते हैं)
  5. अन्य (क्योंकि सभी बैंक अपने अपने हिसाब से लोन पॉलिसी बनाती है)

कुल मिलाकर लोन का 4 से 5 प्रतिशत (लोन अमाउंट का) बैंक चार्जेस में चला जाता है।

क्या प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के चार्जेस हर साल लगते हैं? (Kya Pradhan Mantri Mudra Loan ke charges har saal lagte hai)

मुद्रा लोन में सीजीटीएमएस चार्जेस (जो सरकार लेती है) हर साल लगते हैं। जो 2 प्रतिशद के आस पास होते होते हैं। बाकी चार्जेस एक बार ही लगते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कितना मिल सकता है? (Pradhan Mantri Mudra Loan kitna mil sakta hai)

मुद्रा लोन 50 हजार रूपये से 10 लाख तक मिल सकता है। यह आपके सालाना टर्नओवर निर्भर करता है। जो आपकी जीएसटी रिटर्न में है।

क्या प्रधान मंत्री मुद्रा लोन लेने के बाद जीएसटी (GST) रिटर्न भरना जरूरी है? (Kya Pradhan Mantri Mudra Loan lene ke baad GST return bharna jaruri hai)

हां मुद्रा लोन लेने के बाद GST return भरते रहना पड़ता है क्योंकि GST रिटर्न से ही बैंक को लगातार पता चलता रहता है कि आप सलाना कितना माल बेच पा रहें हैं। जिसे हम टर्नओवर भी कहते हैं।

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं क्या? (Mudra Loan online apply kar sakte hai kya)

जी हां आप मुद्रा लोन ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। हर बैंक की एक वेबसाइट होती है। जिस पर एक लोन का सेक्शन होता है वहां जाकर मुद्रा लोन पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, इसमें आपकी और आपके बिजनेस से संबंधित जानकारी भरनी है। इसे भर कर सबमिट कर दें। एक दो दिन में आपके पास बैंक से फोन आ जायेगा।

इसके बाद बैंक अधिकारी आपके बिजनेस का वेरिफिकेशन करेगा। इसमें 4 से 5 दिन में बाद आपको पता चल जायेगा, आपका लोन पास हुआ या नहीं।

मुद्रा लोन के माध्यम से लोन कैसे प्राप्त करें? (Mudra Loan ke madhyam se loan kaise prapt karen)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लोन ले सकते है यह लोन बिज़नेस को बढ़ाने के लिए मिलता है। ऑनलाइन मुद्रा लोन लेने के लिए mudra.org.in पर लॉगिन करना पड़ता है जहाँ आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या आप किसी भी बैंक में जा कर आवेदन कर सकते हैं। 

FAQ : Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana or Subsidy Kaise Le: (PMMY)

मुद्रा लोन कैसे मिल सकता है?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में तीन अलग अलग स्तर पर लोन दिए जाते है।
शिशु लोन : यह मुद्रा लोन 50000 रुपए तक मिलता है।
किशोर लोन : यह मुद्रा लोन 50000 रुपए से 500000 रुपए तक मिल सकता है।
तरुण लोन : यह मुद्रा लोन 500000 रूपए से 1000000 तक मिल सकता है।
यह तीनों लोन प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आते है। यह लोन हर व्यक्ति विशेष की आवश्कता अनुसार भारत सरकार की Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) की स्कीम के तहत दिए जाते है। मुद्रा लोन लेने के लिए आपको अपने नज़दीकी बैंक में सपर्क कर सकते है।

मुद्रा लोन के लिए कौन कौन से कागज चाहिए?

मुद्रा लोन के लिए आपको बैंक डॉक्यूमेंट्स देने होते हैं। जिनके आधार पर आपका लोन पास होता है। यह डॉक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं।

* पैन कार्ड
* आधार कार्ड
बिजली का बिल (घर और दुकान का)
किरायनामा (अगर घर और दुकान में से एक किराए पर है तो)
जीएसटी (Gst) रजिस्ट्रेशन – अगर आप तरुण मुद्रा लोन लेते है)
जीएसटी (Gst) रिटर्न (1 साल की – अगर आप तरुण मुद्रा लोन लेते है)
इनकम टैक्स रिटर्न (पिछले 3 साल की)
बैंक स्टेटमेंट चालू खाता (पिछले 12 माह का)
पासपोर्ट साइज फोटो

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए भारत सरकार की वेबसाइट पर विजिट करें : mudra.org.in

अन्य पड़ें:

Leave a Comment

%d bloggers like this: