एमएसएमई लोन कैसे ले सकते हैं अपने प्रोजेक्ट के लिए | Msme Loan Kaise Le in Hindi

Rate this post

एमएसएमई लोन कैसे ले सकते हैं अपने प्रोजेक्ट के लिए | Msme Loan Kaise Le in Hindi

दोस्तों, हर बिजनेसमैन का सपना होता है, की उसका अपना बड़ा उद्योग हो। जिससे वह खुद भी पैसे कमाए और लोगों को भी रोजगार दे सके। पर बड़ा उद्योग खोलने के लिए बड़ा पैसा चाहिए। पैसे की कमी की वजह से कई बार हम आगे बड़ नहीं पाते। हम अवसर की तलाश में रहते हैं। अब यह अवसर भारत सरकार आपको दे रही है। जी हाँ भारत सरकार नए उद्योग लगाने और पुराने उद्योगों को बड़ाने लिए एमएसएमई लोन (Msme loan) दे रही है। एमएसएमई लोन की सहता से आप अपना नया उद्योग लगा सकते हैं। या अपने वर्तमान उद्योग को बड़ा सकते हैं। आज हम जानेंगे “Msme Loan Kaise Le” और अपने खुद का उद्योग लगा सकते हैं।

(Msme loan) एमएसएमई लोन कैसे ले सकते हैं? (Msme loan kaise le sakte hai naye udyog ke liye)

अगर आप उद्योगपति हैं तो एमएसएमई लोन योजना आपके बहुत काम की है। एमएसएमई लोन योजना के अंतर्गत सभी छोटे व बड़े दोनों उद्योग के लिए लोन मिलता है। यह योजना भारत सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बनाई है। इसमें अलग-अलग उद्योगों के लिए कई तरह के लोन दिए जाते हैं। एमएसएमई लोन योजना (Msme loan yojana) के अंतर्गत बहुत सारे मैन्युफैक्चरिंग व प्रोडक्ट्स ट्रेडिंग बिज़नेस (Business) हैं। जैसे नयी फैक्ट्री या अपनी नयी ब्रांच खोलने के लिए, नयी मशीन खरीदने के लिए, अपने उद्योग का प्रोडक्शन बड़ाने के लिए। एमएसएमई लोन योजना में  6000 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग उद्योग आते है।

एमएसएमई लोन योजना में कितने प्रकार के लोन मिलते हैं?

एमएसएमई लोन योजना के अंतर्गत बहुत तरह के लोन मिलते है। यह इस प्रकार हैं।

  1. नया उद्योग लगाना के लिए।
  2. अपने वर्तमान उद्योग की भड़ाने के लिए।
  3. मशीन खरीदने के लिए।
  4. उद्योगिक जमीन खरीदने के लिए।
  5. कार्यशील पूंजी (Working Capital) मतलब अपने वर्तमान बिजनेस को चलाने के लिए पूंजी ले सकते हैं।
  6. व्यापार का विस्तार (Scaling Business) करने के लिए।
  7. विविधीकरण (Diversification) करने के लिए। मतलब आपकी आटे की फैक्ट्री है और आप ब्रेड की फैक्ट्री लगाना चाहते है। तो आपको एमएसएमई लोन (Msme loan) मिल सकता है।

Msme loan के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए?

एमएसएमई लोन (Msme loan) के लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की आवश्यक पड़ेगी। यह डॉक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं।

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. बिजली का बिल
  4. इनकम टैक्स रिटर्न (3 साल की)
  5. बैंक स्टेटमेंट (12 महीने का)
  6. प्रोपर्टी पेपर्स (सिक्योरिटी के लिए)
  7. प्रोजेक्ट रिपोर्ट (जहां पैसा लगेगा)
  8. कोटेशन (मशीन)
  9. पासपोर्ट साइज फोटो (आपकी)

Msme loan कौन कौन सा बैंक देता है?

एमएसएमई लोन योजना (Msme loan yojna) भारत सरकार के द्वारा संचालित की जाती। इसलिए सरकारी व प्राइवेट दोनों तरह की बैंक इस योजना में लोन देती हैं। पर सरकारी बैंकों का इसमें ज्यादा योगदान है।

सरकारी बैंक जो Msme loan देती हैं:

  1. एसबीआई बैंक (State Bank of India)
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  3. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  4. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  5. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  6. केनरा बैंक (Canara Bank)
  7. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
  8. यूको बैंक (UCO Bank)
  9. पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)
  10. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)

अगर आपको सरकारी किसी वजह से लोन दे पाए तो आप प्राइवेट बैंक से संपर्क कर सकते हैं। प्राइवेट बैंक जा रहे है जो Msme लोन देते हैं।

  1. एचएडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  2. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  3. कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
  4. आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank)
  5. येस बैंक (Yes Bank)
  6. इंडुसिंड बैंक (Indusind Bank)
  7. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  8. जे एंड के बैंक (J&K Bank)
  9. सिटी बैंक (City Bank)
  10. एयू स्मॉल बैंक (Au Small Bank)

Msme loan कौन कौन से उद्योग के लिए मिलता है?

Msme loan बहुत सारे उद्योगों के लिए मिलता है, जिसमे छोटे और बड़े कई प्रकार के उद्योग आते हैं। जैसे:

  1. लकड़ी के फर्नीचर निर्माण इकाई
  2. लाइट इंजीनियरिंग (नट, बोल्ट, वाशर, रिवेट्स आदि)
  3. आटा चक्की या फ्लोर मील
  4. शौचालय साबुन निर्माण व सेल
  5. हार्डवेयर प्रोजेक्ट का निर्माण व बेचना
  6. कारपेंटर
  7. इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रॉनिक
  8. होटल/रेस्टोरेंट
  9. पैक्ड फूड (चिप्स ,कुरकुरे आदि)
  10. टमाटर सॉस निर्माण व सेल
  11. रोस्टेड राइस फ्लेक्स
  12. पशुपाल पालन, मछली पालन, मुर्गी फार्म
  13. बुनाई व केला फाइबर निष्कर्षण
  14. कंप्यूटर कोडांतरण (computer assembling)
  15. धातु आधारित उद्योग: हाथ उपकरण, कृषि उपकरण, कटलरी आदि
  16. कागज उत्पादों का निर्माण (पेपर कप)
  17. करी और चावल पाउडर
  18. बेकरी उत्पाद, ब्रेड, बिस्किट
  19. स्टील फर्नीचर व अन्य
  20. सूखा नारियल पाउडर
  21. फुट वियर लेदर व अन्य
  22. पेपर नैपकिन का निर्माण
  23. पापड़ निर्माण
  24. रेडीमेड कपड़े निर्माण
  25. अचार निर्माण
  26. पाम प्लेट का निर्माण
  27. नोट बुक निर्माण
  28. डेयरी व डेयरी प्रोडक्ट्स
  29. डिटर्जेंट पावर और केक
  30. सेनेटरी नैपकिन निर्माण परियोजना
  31. इंजीनियरिंग कार्यशाला
  32. रबरयुक्त गद्दे व रबर के अन्य सामान
  33. ब्यूटी और सैलून
  34. टेलर दर्जी
  35. लेबोरेटरी/जांच घर (मेडिकल या केमिकल जांच)
  36. बैट्री निर्माण, बैट्री रीसाइक्लिंग
  37. मसाला उद्योग
  38. केमिकल प्रॉडक्ट मैन्यूफैक्चरिंग
  39. ऑयल मील (खाद्य तेल)
  40. स्टेशनरी उत्पात

Msme Loan Kaise Le : आदिक जानकारी के लिए : msme.gov.in

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 👍

Leave a Comment

%d bloggers like this: