मनी व्यू लोन ऐप से तुरंत पर्सनल लोन कैसे लें | Money View App Se Loan Kaise Le

Rate this post

मनी व्यू लोन ऐप से तुरंत पर्सनल लोन कैसे लें | Money View App Se Loan Kaise Le

दोस्तों, अगर आपको पैसों की जरूरत है और आप तुरंत लोन चाहते है। तो हैं आप ऑनलाइन लोन एप मनी व्यू एप (Money View Loan App) से लोन ले सकते हैं। यह आप एक इंस्टेंट लोन एप है। इंस्टेंट लोन एप वह होती है। जो आपको अर्जेंट लोन दे सके एपचाहे आप नौकरी करते है, चाहे आप बिजनेस करते है या कोई और काम करते हैं आपको यह से लोन तुरंत मिलता है। तो चलो हम जानते है Money View Loan App से लोन कैसे लेते हैं, Money View Personal Loan App से लोन लेने की क्या योग्यताएं हैं, Money View Personal Loan App से कितना लोन मिल सकता है, Money View App से लोन कितने समय मिलता है, Money View App से लोन लेने पर क्या ब्याज लगता है। और मनी व्यू ऐप स लोन लेने के क्या फायदे है।

Table of Contents

मनी व्यू लोन ऐप क्या है? (Money View Loan App kya hai)

दोस्तों, यह एक इंस्टेंट लोन एप (Instant Loan App) है। जिससे हम घर बैठे बैठे पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। यह आप पूरी तरह ऑनलाइन है। आप इस एप से किसी भी अर्जेंट पैसे जरूरत को तुरंत लोन ले कर पूरा कर सकते हैं।

इसे भी पड़ें : नवी एप से लोन कैसे लेते हैं | Navi app se loan kaise lete hai

मनी व्यू लोन से लोन लेने के क्या फायदे हैं? (Money View Loans se loan lene ke kya fayde hain)

Money View Loans से लोन लेने के अनेक फायदे है। जैसे की:

  • आपको Money View App से पर्सनल लोन तुरंत मिल जाता है।
  • यह पूरी तरह से ऑनलाइन हैं आपको लोन लेने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होती है।
  • लोन देते समय इसमें प्रोसेसिंग भी बहुत कम लगती है।
  • मनी व्यू से लोन लेते समय आपको कोई कागज़ी फॉर्मल्टी नहीं करनी पड़ती।
  • मनी व्यू एप से आपको लम्बी अवधि के लिए लोन मिल जाता है।
  • लम्बी अवधि कर कारण महीने की किस्त भी कम आती है।
  • आप मनी व्यू एप से 10000 से 500000 रूपए तक का लोन तुरंत ले सकते हैं।
  • यह आपको कम ब्याज में लोन मिलता है। इसकी मासिक ब्याज दर 1.33% से शुरू होती है।
  • यह आपको कम क्रेडिट स्कोर पर भी लोन देता है। मतलब अगर आपका क्रेडिट स्कोर 600 है तो भी आपको यहां से लोन मिल जाता है।
  • अगर आप अपना लोन चुकाना चाहते है तो आप एप के द्वारा अंपने लोन की बकाया राशि जमा कर लोन बंद कर सकते हैं।

मनी व्यू लोन ऐप से लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए? (Money View Loan App se loan lene ke liye kya yogyata chahiye)

Money View App से लोन लेने के लिए कुछ योग्यताएं होना आवशक है। यह इस प्रकार है।

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 साल से 57 वर्ष की होनी चाहिए।
  • आपके पास कुछ न कुछ आय का साधन होना चाहिए।
  • आपके पास एक परमानेंट एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
  • आपकी मासिक आय कम से कम 13500 होनी अवशक है।
  • आपका सिबिल स्कोर 600 से ज्यादा होना चाहिए या एक्सपेरिएं क्रेडिट स्कोर कम से कम 650 होना चाहिए।

मनी व्यू लोन ऐप से लोन लेते समय क्या दस्तावेज़ चाहिए? (Money View Loan App se loan lete samay kya documents chahiye)

Money View loan app से लोन लेते समय आपको कुछ दस्तावेज की आवश्कता पड़ती है। वह इस प्रकार है।

अगर आप नौकरी करते हैं तो यह डॉक्यूमेंट्स चाहिए।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ऑफिस आईडी प्रूफ (अगर है तो)
  • बिजली का बिल (घर का)
  • अपॉइंटमेंट लेटर (जहां आप नौकरी करते हैं)
  • सैलरी स्लिप (ताजा 3 महीने की)
  • बैंक स्टेटमेंट (जिसमें सैलरी आती है)

अगर आप खुद का बिजनेस या अपना काम करते हैं तो यह डॉक्यूमेंट्स चाहिए।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल (घर का)
  • इनकम टैक्स रिटर्न (ताजा 2 साल की)
  • बैंक स्टेटमेंट (बचत या चालू खाता)

मनी व्यू लोन ऐप पर लोन की ब्याज दर क्या है? (Money View Loan App par loan ki byaj dar kya hai)

Money View Loan App से लोन लेने पर मासिक ब्याज दर 1.33% से शुरू हो जाति है। जो अधिकतम 39% सालाना होती है। यह ब्याज दर ऑनलाइन लोन एप अभी तक सबसे कम है।

मनी व्यू लोन ऐप से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस क्या लगती है? (Money View Loan App se loan lene par processing fees kya lagti hai)

Money View App से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) 2% से शुरू है जो की लोन लेने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल के अनुसार 8% तक जा सकती है।

क्या मनी व्यू लोन ऐप से कैश सैलरी वालों को लोन मिलता है? (Kya Money View Loan App se cash salary walon ko loan milta hai)

नहीं, Money View Loan App से कैश सैलरी वालों को लोन मिलता। आपकी सैलरी आपके बचत खाते या आपके सैलरी अकाउंट में चैक से या डायरेक्ट ट्रेंफर से आनी चाहिए।

क्या मनी व्यू लोन ऐप का लोन, लोन अवधि से पहले बंद कर सकते हैं? (Kya Money View Loan App ka loan, loan avdhi se pahle band kar sakte hain)

हां, Money View App का लोन दी गई लोन अवधि से पहले बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम 3 किस्तें जमा करानी पड़ेगी। उसके बाद आप बकाया लोन का पूरा पेमेंट कर सकते हैं।

इसे भी पड़ें : बिजनेस लोन कैसे ले सकते हैं | Business loan kaise le in hindi

मनी व्यू लोन ऐप में कब तक लोन कैंसिल करा सकते है? (Kya Money View Loan Personal App me kab tak loan cancel kara sakte hai)

अगर आपने Money View App में अपने लोन के लिए आवेदन किया है। और आपका लोन पास हो जाता है। तो आप लोन का एग्रीमेंट होने से पहले अपना लोन कैंसल कर सकते हैं। अगर आपका एक बार लोन एग्रीमेंट हो गया तो लोन कैंसल नहीं होगा। एग्रीमेंट होने के बाद लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है और लोन किस्तें भी चालू हो जाती हैं।

क्या मनी व्यू लोन ऐप में लोन कैंसल करने के कोई चार्जेस लगते हैं? (Kya Money View Loan App me )

आप मनी व्यू लोन एप से लोन के लिए कभी भी आवेदन कर सकते है और अपना पर्सनल लोन पास करा सकते है। इसमें आपका कोई चार्ज नहीं लगता। पर अगर आपका लोन एग्रीमेंट एक बार हो गया तो आपको कम से कम 3 महीने की किस्त देनी होगी उसके बाद ही लोन बंद होगा। 

क्योंकि लोन एग्रीमेंट होने के बाद आपके लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। और कई प्रोसेसिंग फीस, स्टाम्प ड्यूटी, जीएसटी और अन्य चार्जेस लग जाते हैं जो आपके लोन में से करते है। और बाकी का पैसा आपके बैंक में ट्रांफर हो जाता है।

अगर मेरा परमानेंट एड्रेस कही और का है और मैं कहीं और नौकरी करता हूं तो क्या मैं मनी व्यू पर्सनल लोन ऐप से लोन ले सकता हूं? (Agar mera permanent address kahin or ka hai or main kahin or naukari karta hai or vahi rahta hu to kya Money View Personal Loan App se loan mil sakta hai)

अगर आपका अपने परमानेंट एड्रेस पर नहीं रहते और नौकरी या किसी और कारण से कहीं और रहते हैं। तो आपको ऐस्थायी पाते का प्रमाण (Address proof) देना पड़ता है।

क्या मनी व्यू लोन ऐप आरबीआई से रजिस्टर्ड है? (Kya Money View Loan App RBI se registered hai)

मनी व्यू लोन ऐप केवल एक ऐप है। यह आरबीआई से रजिस्टर्ड NBFC के साथ मिल कर लोन प्रदान करती है। मनी व्यू केवल ऐप से सबंधित ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड करती है।

मनी व्यू लोन ऐप के कस्टमर केयर नंबर क्या है? (Money View Personal Loan App ke customer care number kya hain)

अगर आपको money view app से सम्बन्धित कोई भी समस्या आय या आपको अपने लोन से जुड़ी हुई कोई और जानकारी चाहिए, तो आप Money View Personal Loan App के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आप चाहे तो e-mail से भी सम्पर्क कर सकते हैं।

  • कस्टमर केयर नंबर (Money view customer care no): 080 4569 2002
  • ईमेल एड्रेस (E-Mail Address) : loans@moneyview.in

मनी व्यू लोन ऐप पर अपनी पर्सनल लोन की योग्यता चेक करें : Money View Loan App

अन्य पड़ें :

FAQs : Money View Loan App Se Personal Loan Kaise Le

मनी व्यू लोन कैसे ले?

मनी व्यू लोन एप से पर्सनल लोन कैसे लें 5 मिनट में | Money View Loan App Se Personal Loan Kaise Le 5 minute me

मनी व्यू (Money View) एक ऑनलाइन लोन एप है जो आपको बिना किसी किसी कागजी करवाई के ऑनलाइन लोन देत है। इससे लोन लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से मनी व्यू लोन एप डाउनलोड करनी होगी अब आपको इसमें पूछे गए सवालों के जवाब देने हैं। अगर आपकी दिए गए जवाब फाइनेंस कंपनी से लोन मापदंड से मेल खाते है तो आपको 5 मिनट में पर्सनल लोन मिल जाता है और लोन का पैसा डायरेक्ट आपके बैंक कहते में ट्रांफर होता है।

मनी व्यू एप से कितना कितना पर्सनल लोन मिल सकती है?

मनी व्यू एप से 10000 हजार से लेकर 500000 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। लोन कितना होगा यह आपकी मासिक आय पर निर्भर करता है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: