L&T Finance Personal Loan Kaise le | L&T Finance से पर्सनल लोन कैसे ले

5/5 - (1 vote)

L&T Finance Personal Loan Kaise Le | L&T Finance से पर्सनल लोन कैसे ले

Planet by L&T Finance एक Online Personal Loan App हैं। यह ऐप आपको ऑनलाइन पर्सनल लोन प्रदान करती है। अगर आपको किसी निजी या व्यावसायिक आवश्यकता के लिए पैसों की जरूरत है तो आप L&T Finance Personal Loan App से 2500000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं हैं, यह लोन आपको मोबाइल फ़ोन के द्वारा आसानी से मिल जाता है। इसके लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की  जरुरत पड़ती है। तो चलिए जानते हैं, Planet by L&T Finance Se Personal loan kaise le.

Table of Contents

L&T Finance पर्सनल लोन कैसे लें? | L&T Finance Se Personal Loan Kaise Le  

L&T Finance Personal Loan लेने के लिए आपको इनकम डाक्यूमेंट्स की आवश्कता पड़ेगी। यह डॉक्यूमेंट ऑनलाइन ही देने होते हैं इसके बाद लोन पूरा प्रोसेस ऑनलाइन ही हो जाता है। इस लोन की विशेषताएं नीचे दी गई हैं।  

L&T Finance Personal Loan लेने के क्या फायदे हैं? | L&T Finance Personal Loan Benefits

L&T Finance Personal Loan लेने बहुत सारे फायदे है।

  • L&T Finance App से लोन लेने के लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
  • L&T Finance App से आपको काफी कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
  • L&T Finance App पर लोन का पूरा प्रोसेस 5-10 मिनट में हो जाता है।
  • L&T Finance  App आपको कम सिबिल स्कोर (Credit Score) पर लोन देता है।
  • L&T Finance  App पर प्रोसेसिंग फीस काफी कम लगती है।
  • L&T Finance  App से लोन लेने के लिए आपको किसी की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है।

L&T Finance App से कितना लोन मिलता हैं? | L&T Finance Personal Loan Kitna Mil Sakta Hai

L&T Finance 50000 से लेकर 2500000 रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान करती है। यह लोन आप अपनी किसी भी निजी या व्यापारिक आवश्यकता के लिए ले सकते हैं। 

L&T Finance App से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए? | L&T Finance Personal Loan Eligibility

L&T Finance App लोन के लिए कुछ योग्यताएं चाहिए यह इस प्रकार है।

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपके पास इनकम प्रूफ होना आवश्यक है।
  • आपकी उम्र 22 से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास परमानेंट एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।

L&T Finance से पर्सनल लोन लेने क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ? | L&T Finance  Personal loan documents

L&T Finance से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ Documents की आवश्यकता पड़ेगी, यह इस प्रकार हैं। 

  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • बिजली का बिल/ किरायनाम
  • बैंक स्टेटमेंट 12 महीने का 
  • इनकम टैक्स रिटर्न   

L&T Finance App से किस किस लिए लोन लिया जा सकता है? | Purpose of L&T Finance Personal Loan App

L&T Finance से आप हर तरह की जरुरत के लिए लोन ले सकते है।

  • स्टॉक खरीदने के लिए। 
  • पर्सनल  में liquidity बढ़ाने के लिए।
  • Orders पुरे करने के लिए।
  • बच्चों की पढ़ाई के लिए। 
  • शादी की लिए। 
  • अन्य निजी कार्य के लिए।   
  • यात्रा के लिए।

L&T Finance Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलता है? | L&T Finance  Loan Tenure

Planet by L&T Finance App से 12 महीने से लेकर 60 महीने तक के लिए पर्सनल लोन मिलता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से भी लोन का Tenure मतलब लोन चुकाने का समय चुन सकते हैं। 

L&T Finance App लोन पर क्या ब्याज लगती है | L&T Finance Personal loan interest rate

L&T Finance Loan App से लोन लेने पर 10% से 20% ब्याज दर लगती है। यह ब्याज आपकी इनकम प्रोफाइल के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है। आपकी पर्सनल प्रोफाइल जितनी अच्छी होगी, उतनी ब्याज कम लगती हैं। 

L&T Finance पर प्रोसेसिंग फीस क्या लगती है? | L&T Finance Personal Loan Processing Fees

L&T Finance  App से लोन लेने पर Processing fees 2% तक लगती है। और Gst extra लगती है। 

क्या L&T Finance Persanal Loan का Insurance करना जरुरी है? | Is L&T Finance Loan Insurance Mandatory

जी हाँ, L&T Finance से लोन लेते समय लोन का insurance करना आवश्यक होता है, लोन का insurance कराये बिना L&T Finance लोन नहीं देती।    

L&T Finance Loan App से कैसे लोन ले सकते हैं? | L&T Finance Personal Loan Apply Online

L&T Finance   लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। आगे इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • L&T Finance Loan App डाउनलोड कर ले और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
  • अब L&T Finance पर रजिस्टर करें, आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • अपना पैन और आधार कार्ड की जानकारी फॉर्म में भरें।
  • अपने Salary Bank Account या Current Account की Detail भरें। 
  • L&T Finance लोन स्वकृत होने के बाद आपसे लोन एग्रीमेंट E-sign होता है।  
  • L&T Finance लोन एग्रीमेंट करने से पहले Term & Condition पढ़ ले। 
  • आपके लोन के Payment एग्रीमेंट होने के तुरंत बाद आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।   

निष्कर्ष (Conclusion):

Planet by L&T Finance App एक पर्सनल  लोन ऐप है। यह ऐप Urgent Personal  Loan प्रदान करती है। इस लोन ऐप से 50000 से 2500000 तक पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता हैं। इस पोस्ट में L&T Finance Personal Loan App द्वारा दी गयी जानकारी आप के साथ साझा की गई है। L&T Finance App से लोन का आवेदन करते समय अपने विवेक से काम लें। और अपनी आवश्यकता अनुसार ही लोन ले, यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करते बताये, और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद !

FAQs

क्या L&T Finance App को आरबीआई से मान्यता प्राप्त है? | Is L&T Finance  registered with RBI?

हाँ, L&T Finance  Personal Loan App RBI से मानयता Nbfc है। इससे आप पर्सनल   लोन ले सकते हैं।

L&T Finance  कस्टमर केयर नंबर क्या है ? | L&T Finance  Customer Care Number

अगर आपका कोई सवाल है या आपको L&T Finance  App के बारे कोई कुछ पूछना चाहते है तो आप L&T Finance  App के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आप Email से भी संपर्क कर सकते हैं। 

Contact us: Customer Care Number: +91 7264888777 Email: customercare@ltfs.com

2 thoughts on “L&T Finance Personal Loan Kaise le | L&T Finance से पर्सनल लोन कैसे ले”

Leave a Comment

%d bloggers like this: