LazyPay सहित कई ऑनलाइन लोन ऐप्स पर लगा बैन | Lazypay App Banned in India

1.6/5 - (7 votes)

LazyPay सहित कई ऑनलाइन लोन ऐप्स पर लगा बैन | Lazypay App Banned in India

अब भारत सरकार ने गैर अधिकृत ऑनलाइन लोन ऐप्स के खिलाफ कमर कस ली है। आरबीआई लगातार एक के बाद एक ऐप्स को बैन कर रही है। PayU द्वारा संचालित LazyPay को आरबीआई ने बैन कर दिया है। इसके अलावा कई Fintech Apps को बैन कर दिया गया है। जिसमें Kissht, Faircent, Indiabulls Loans और अन्य शामिल हैं।

केंद्र सरकार ने चीन से संबंध रखने वाले 94 लोन ऐप्स को अभी बैन किया गया है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। इस तरह के लोन एप्स छोटी रकम देकर भारी भरकम ब्याज वसूलते हैं।

जो लोग इस तरह के लोन लेते हैं उन्हें भारी ब्याज चुकाने के लिए परेशान किया जाता है और उनकी व्यक्तिगत जानकारी को भी रिलीज किया जाता है।

इसे भी पढ़े : IIFL पर्सनल लोन कैसे ले मोबाइल से | IIFL Personal Loan Kaise Le

इस तरह की लोन एप्स के खिलाफ काफी मामले दर्ज है जिनमें बताया गया है कि उन्हें कई प्रकार की धमकियां और उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।

भारत सरकार ने बताया है की यह एडवाइजरी आरबीआई द्वारा सभी राज्य सरकारों को जारी कर दी गई है। जिसके द्वारा गैर अधिकृत लेंडिंग प्लेटफॉर्म पर नियंत्रण रखनी को कहा गया है।

इसके अलावा कहां गया है की इन एप्स की ऊपर अवैध वसूली और उत्पीड़न शिकायतों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। LazyPay के पर भी अवैद्य ब्याज वसूलने के कई मामले सामने आए हैं।

इसे भी पढ़े : Postpe App से लोन कैसे ले मोबाइल से | Postpe App Se Loan Kaise Le

इस तरह की ऐप्स के पीछे चीन का हाथ है। जो भारत के नागरिकों को कंपनी में डायरेक्टर बनाकर अवैध कारोबार चला रही है। जिसके द्वारा लोन के नाम पर कुछ पैसा लोगों को दिया जाता है जिसके बदले लोन ऐप्स द्वारा मोटा पैसा वसूल किया जाता है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: