किस्त लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें | Kissht Loan App Review
दोस्तों, अगर आपको पैसे की जरूरत है और आप तुरंत लोन लेना चाहते है तो आप सही जगह हैं। आज कल महंगाई इतनी बड़ गई है के चाहे हम कितना भी कमा ले पैसे कम पड़ ही जाता हैं। जिसके कारण अपनी और अपने परिवार की इच्छाएं पूरा नहीं हो पाती चाहे हम कितनी भी मेहनत कर लें। अगर आप कोई बिज़नेस करते है और आपको अपने बिज़नेस में पैसों की अर्जेन्ट जरुरत है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप अपने बिज़नेस के लिए ऑनलाइन लोन ले सकते है जिससे आप अपने पैसों की अर्जेंट जरूरत को घर पर बैठे पूरी कर सकते है। इस ऑनलाइन लोन एप का नाम है, “Kissht Loan App जिसे Kissht: Instant Line of Credit भी कहते है। Kissht Loan App के द्वारा आप कोई भी सामान किस्तों पर खरीद सकते हैं। और यह लोन पूरी तरह ऑनलाइन मिल जाता है। चलिए जानते हैं Kissht Loan App क्या है, Kissht Loan App से कितना लोन मिल सकता है, Kissht Loan App से लोन लेने के लिए क्या योग्यता चाहिए, Kissht App से लोन लेने के क्या करना होगा।
किस्त लोन एप क्या है? – Kissht Loan App kya hai
Kissht Loan App को कई लोन Kissht Finance भी कहते है। यह एक इंस्टेंट लोन एप है personal loan के साथ-साथ यह Kissht credit line सुविधा भी प्रदान करती है। जिससे आपको लोन एक बार पास करना होता है। और इसका लाभ आप बार उठा सकते हैं। आप यह पूरा लोन डिजिटल तरीके से ले सकते हैं। इसमें आपको कोई पेपर वर्क करने की जरूरत नहीं होती है। आप इस लोन को किसी भी अर्जेंट जरूरत के लिए ले सकते हैं। Kissht App एक इंस्टेंट लाइन ऑफ़ क्रेडिट (Instant Line of Credit) की तरह ही काम करती है। इसका मतलब यह है की जब भी आपको किसी सामान का पेमेंट दुकानदार को करना है। तो आप इस एप के द्वारा पेमेंट कर सकते है। यह आपको लोन के रूप में दिया जायेगा और आप इस लोन को आसान किश्तों में चूका सकते है।
इसे भी पड़ें : मनी व्यू लोन एप से पर्सनल लोन कैसे लें 5 मिनट में | Money View Loan App Se Personal Loan Kaise Le 5 minute me
किस्त लोन एप से किस किस लिए पेमेंट कर सकते है (Kissht Loan App se kis kis liye payment kar sakte hai)
Kissht Finance की किश्त लोन एप से आप कई तरह के पेमेंट कर सकते है और लोन ले सकते हैं। वो भी QR Code स्कैन करके। इस सभी पेमेंट को आप आसान किस्तों में चूका सकते हैं।
- आप किसी भी दुकानदार सामान का पेमेंट कर सकते है।
- बिजली के बिल का पेमेंट कर सकते है।
- फ़ास्ट टैग का पेमेंट कर सकते है।
- और अन्य पेमेंट कर सकते है।
किस्त लोन एप से लोन लेने की क्या योग्यताएं है? (Kissht Loan App se loan lene ke liye kya yogyata chahiye)
किस्त लोन एप के लिए कुछ योग्यताएं चाहिए यह इस प्रकार है।
- आपका भारतीय नागरिक होना अवश्क है।
- आपके पास कोई आय का साधन होना चाहिए है।
- आपकी उम्र 21 से 58 तक होनी चाहिए।
- आपका इस्थाई पता का प्रमाण होना चाहिए।
किस्त लोन एप से किस लिए लोन लिया जा सकता है? (Kissht loan app se kis liye loan liya ja sakta hai)
किस्त लोन एप में लोन लेते समय यह आपसे सवाल नहीं पूछा जाता के आपको लोन क्यों और किस लिए चाहिए। किश्त लोन एप से आप किसी भी कारण से लोन ले सकते है।
- बच्चों की पढ़ाई के लिए।
- शादी के लिए।
- मेडिकल इमरजेंसी के लिए।
- मकान का काम करने के लिए।
- यात्रा के लिए।
- अन्य कोई कार्य के लिए।
किस्त लोन एप से लोन लेने के क्या फायदे हैं? (Kissht loan app se loan lene ke kya fayde hai)
Kissht Loan App से लोन लेने के कई फायदे है। जैसे के :
- आपको किश्त पर्सनल लोन एप से पर्सनल लोन तुरंत मिल जाता है।
- यह पूरी तरह से ऑनलाइन हैं आपको लोन लेने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होती है।
- लोन देते समय इसमें प्रोसेसिंग भी बहुत कम लगती है।
- Kissht App से लोन लेते समय आपको कोई कागज़ी फॉर्मल्टी नहीं करनी पड़ती।
- Kissht App से आपको लम्बी अवधि के लिए लोन मिल जाता है।
- लम्बी अवधि कर कारण महीने की किस्त भी कम आती है।
- यह आपको कम ब्याज में लोन मिलता है।
- यह आपको कम क्रेडिट स्कोर पर भी लोन देता है। मतलब अगर आपका क्रेडिट स्कोर 650 है तो भी आपको यहां से लोन मिल जाता है।
- अगर आप अपना लोन चुकाना चाहते है तो आप एप के द्वारा अपने लोन की बकाया राशि जमा कर लोन बंद कर सकते हैं।
किस्त लोन एप से लोन लेने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? (Kissht loan app se loan kya documents chahiye)
किस्त लोन एप से लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और आपके बैंक खाते का एक चेक चाहिए होता है। यह डाक्यूमेंट्स कम से कम आपके पास होने चाहिए। डाक्यूमेंट्स की आवश्कता आपकी प्रोफाइल के ऊपर निर्भर करती है, जरुरत पड़ने पर और डॉक्यूमेंट भी मांगे जा सकते है।
किस्त लोन एप से लोन लेने पर क्या ब्याज लगता है? (Kissht Loan App kya hai)
किस्त लोन एप से लोन लेने पर 14% से 28% तक ब्याज लगता है। आपके लोन का ब्याज क्या आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करता है।
किस्त लोन एप से कितने समय के लिए लोन मिलता है? (Kissht loan aap se kitne samay ke liye loan milta hai)
किस्त लोन एप से 3 महीने से लेकर 24 महीने तक का पर्सनल लोन मिलता है। आप अपनी जरुरत के हिसाब लोन की समय सिमा (Laon Tenure) चुन भी सकते है।
किस्त लोन एप से कितना लोन मिल सकता है? (How much loan can I get from Kissht)
किस्त लोन एप से 10000 से लेकर अधिकतम 100000 रूपए तक लोन मिलता है। यह आपकी महीन की इनकम और आपकी प्रोफाइल पैर निर्भर करता के आपका लोन कितना होगा।
किस्त लोन एप पर प्रोसेसिंग फीस क्या लगती है? (Kissht loan app par processing fees kya lagti hai)
किस्त लोन एप से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस आधिकतम 2% से लेकर 5% तक लगती है जिसमें GST अतरिक्त लगता है।
किस्त लोन एप से कैसे लोन ले सकते हैं? (Kissht online personal loan app se kaise loan le sakte hai)
किस्त लोन एप लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। आगे इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड होने के बाद एप को खोलें।
- आपके सामने भाषा चुनने कर ऑप्शन आएगा। यह आप अपनी भाषा चुन लें।
- इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर पूछा जायेगा।
- आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इसे वेरीफाई करदें।
- आपको अपना नाम इसमें भरें जो पैन कार्ड और आधार कार्ड में है।
- अब आपको इस आपको परमिशन देनी है। जिससे यह आपकी लोकेशन जान सके।
- अब आपका किश्त एप का अकाउंट बन चूका है।
- अब लोन लेने Get It Now बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको पैन नंबर और नाम भरना है। जो आपके पैन कार्ड में है।
- अपना पता भरें जहां आप अभी रह रहे हैं।
- अपनी महीने की इनकम और अन्य जानकारी दें।
- उसके बार आपसे और जानकारी ली जाएगी।
- यह आपसे अपना आधार कार्ड वेरफिकेशन करने के लिए कहेगा।
- इसके बाद आपकी पास मोबाइल पर एक OTP आएगा, यह मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड नंबर से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
- अपनी बैंक डिटेल इसमें भरें।
- इसके आपका लोन पास हो जायेगा।
- अगर लोन की धन राशि और ब्याज दर और अन्य नियम और शर्तों से सहमत हैं तो इसे ok करें।
- अब आपका लोन का एग्रीमेंट आपके सामने आ जाएगा। इसे अच्छी तरह पड़ लें और कन्फर्म करें। OTP वेरिफिकेशन होते ही आपका लोन एग्रीमेंट हो जायेगा।
- थोड़ी देर इंतजार करें।
- लोन पेमेंट बैंक अकाउंट डायरेक्ट ट्रांसफर हो जायेंगे।
किस्त लोन एप का कस्टमर केयर नंबर के है ? (What is the customer care number of Kissht loan app?)
अगर आपका कोई सवाल है या आपको Kissht Loan App के बारे कोई कुछ पूछना चाहते है तो आप Kissht Loan App के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और चाहे तो WhatsApp और Email भी कर सकते है।
- Call- 022 62820570
- WhatsApp- 022 48913044
- Email- care@kissht.com
Kissht Loan App का पता (Address) भी आपको दिया जा रहा है:
2nd Floor, Der Deutsche Parkz, Nahur West, Mumbai, MH-400078
Conclusion:
Kissht एक लोन ऐप है जो आपको ऑनलाइन लोन प्रदान करती है। यह RBI से रजिस्टर्ड कंपनी है जो Si Creva Capital Services Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड है। इस ऐप से आप अपने मोबाइल फ़ोन की साहता से लोन ले सकते हैं।
अन्य पड़ें :
- बिजनेस लोन कैसे ले सकते हैं | Business loan kaise le in hindi
- ऑनलाइन लोन कैसे ले सकते हैं | Online loan kaise hota hai
FAQ : Kissht Loan App
क्या किश्त एप को आरबीआई से मान्यता प्राप्त है? (Is Kissht app RBI approved)
हाँ, किश्त एप RBI से मानयता प्राप्त NBFC है। इससे आप लोन ले सकते हैं। यह कंपनी Si Creva Capital Services Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड है।
Kissht Customer Care Number क्या हैं?
Kissht Loan App के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और चाहे तो WhatsApp और Email भी कर सकते है।
1. Call – 022 62820570
2. WhatsApp – 022 48913044
3. Email – care@kissht.com

मैं पिछले 10 वर्षों से वित्तीय क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मैं इस ब्लॉग पर अपना फाइनेंस सम्बंधित अनुभव और नॉलेज को शेयर करता हूँ। आपको इस ब्लॉग पर दी गयी जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताएं।