10 बेस्ट ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप | 10 Best Instant Personal Loan App in Hindi
दोस्तों, हम दिन रात मेहनत करके के पैसे कमाते हैं। वैसे तो हम पूरी तरह कोशिश करते हैं। की हमारी और हमारे परिवार की ज्यादा से ज्यादा इच्छाएं पूरी कर सकें। लेकिन हम कितने भी पैसे कमा लें, हमारी इच्छाएं पूरी होने का नाम ही नहीं लेती। कोई न कोई कमी रह ही जाति है। और बिना पैसे दुनिया में कुछ भी नहीं मिलता। पैसे की जरूरत कई बार आचनक पड़ जाति हैं जिसका आपको पता नहीं होता । इसके लिए आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से कई बार पैसे उधार मांगने पड़ जाते है। पर सबके रिश्तेदार और दोस्त एक जैसे नहीं होते क्योंकि सभी की आय और व्यवहार एक दूसरे से अलग होता है। ऐसे समय पर हमें लोन की अर्जेंट जरूरत होती है। हमें इस समय किसी भी कीमत पर पैसे चाहिए होते है। इसके लिए आप ऑनलाइन Instant Personal Loan App से लोन ले सकते हैं। ऑनलाइन Instant Personal Loan आपको तुरंत मिल जाता है। और आपको इसमें कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है। आज हम जानेंगे बेस्ट Instant Personal Loan Apps के बारे में, जो आपको हर अर्जेंट जरूरत के लिए पर्सनल लोन देती हैं।
बेस्ट पर्सनल लोन ऐप इन इंडिया (Best Instant Personal Loan App in India)
आप ऑनलइन लोन के लिए इन ऐप में से किसी ले सकते हैं। यह भारत की बेस्ट ऑनलाइन Instant Personal Loan Apps हैं। यह आपको पूरी तरह ऑनलइन लोन provide करती है। जिससे आप अपनी किसी भी अर्जेंट पैसे की आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं। तो देर किस बात की। …
Navi Personal Loan App: नवी एक पर्सनल लोन एप है। जो आपको सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन देती है। और आपको लोन चुकाने के लिए सबसे लम्बी अवधि भी देती है। यह आपको 20 लाख तक का पर्सनल लोन दे सकती जो आपकी आय की ऊपर निर्भर करता है। यह भारत के सभी बड़े शहरों में लोन प्रदान करती है।
Money View Personal Loan App: मनी व्यू एप 10 हजार से 5 लाख तक का लोन देती है। यह नौकर और बिजनेस करने वालों को लोन देती है। यह आपको 3 महीने से लेकर अधिकतम 5 साल तक का लोन देती है। यह भारत की 8 अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध है। इससे लोन लेने के लिए आपकी महीने की सैलरी 13500 हजार से अधिक होनी चाहिए।
Paysense Personal Loan App: पेसेंस लोन लोन एप आपको 5 हजार से 5 लाख तक का लोन देती है। चाहे आप नौकरी करते हो या अपना खुद का व्यवसाय आप यह से लोन ले सकते है। यह भारत के 180 से भी ज्यादा शहरों में लोन देती है। यहां से आप 3 महीने से लेकर अधिकतम 5 वर्ष तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। अगर आप पेसेंसे लोन एप से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपकी महीने की सैलरी कम से कम 15000 हजार से होनी चाहिए।
Instant Personal Loan App (Fullerton India Credit Company Ltd): इंस्टेंट पर्सनल लोन एप आपको 50000 हजार 2500000 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन दे सकती है। यह आपको 12 महीने से लेकर अदिकम 60 महीने तक का लिए देती है। Fullerton India पर्सनल लोन में कई वर्षों दे रही है इसकी शाखाएं भारत के कई राज्यों में है। इसकी प्रोसेसिंग फीस भी बाकी ऑनलाइन पर्सनल लोन कंपनियों से कम है। Instant Personal Loan App से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल से 60 वर्ष की होनी चाहिए।
FlexSalary Instant Loan App (Vivifi India Finance Pvt Ltd): फ्लेक्स सैलरी इंस्टेंट लोन एप नौकरी करने वालों के लिए एक बहुत अच्छी लोन एप है। इससे एप 200000 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है। इस आप से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा ये है की अगर आपकी सैलरी 8000 है तो भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। FlexSalary Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए। सबसे बड़िया बात ये है इसमें कोई लेट पेमेंट चार्जेस, बाउजिंग और प्री पेमेंट चार्जेज नहीं लगते हैं। यहां आपको लोन लेने से पहले सभी तरह के चार्जेस पहले बता दिए जाते है। इस एप से लोन लेने पर किसी प्रकार के हिडेन चार्जेस नहीं लगते।
यह भी पड़ें: फ्लेक्स सैलरी लोन एप: सैलरी वालों को तुरंत लोन | Flexsalary Loan App Review
MoneyTap – Credit Line & Loan: MoneyTap आपको 10000 हजार से लेकर 500000 लाख रुपए तक का लोन देती है। यह एप पर्सनल लोन केवल नौकर वालों को ही देती है। यह भारत के 85 से भी ज्यादा शहरों में पर्सनल लोन देती है। इसकी लोन की अवधि 3 महीने से लेकर 36 महीने अधिकतम होती है। MoneyTap Loan App की ब्याज दर 12% से शुरू हो जाता है।
Kissht: Instant Line of Credit (Onemi Technology Solutions): Kissht Loan App से आपको 10000 हजार से 100000 लाख अधिकतम लोन मिलेगा। यह लोन बिजनेस करने वालों और नौकरी करने वालों दोनों को मिलता है। Kissht Loan App से अधिकतम 24 महीने का लोन मिलता है। यह से आप अपना बिजनेस बड़ाने, माल खरदने और किसी भी तरह की व्यवसायिक गतिविधि के लिए लोन ले सके हैं।
Nira Instant Personal Loan App: Nira लोन एप से आपको 5000 हजार से 100000 लाख रुपए अधिकतम लोन मिल सकता है। यह लोन 91 दिन से 24 महीने तक की किस्त पर मिलता है। नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन एप (Nira Instant Personal Loan App) से लोन लेने के लिए आपकी महीने की सैलरी 12000 से अधिक होनी चाहिए और उम्र 22 वर्ष से 59 वर्ष तक होनी अवशक है।
EarlySalary Instant Personal Loan App: जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा होगा EarlySalary पर्सनल लोन केवल सैलरी वालों को ही मिलता है। यहां आपको 8000 हजार से 500000 लाख तक का लोन मिल सकता। इस पर्सनल लोन एप से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और आपकी तंखा 15000 रूपए महीने होनी चाहिए।
Cashe Personal Loan App: Chahe Personal Loan App से आपको 1000 रूपए से 400000 लाख तक का लोन मिल सकता है। Cashe से लोन लेने के लिए आपकी महीने की सैलरी 12000 से अधिक होनी चाहिए। आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए। पर isme loan चुकाने के लिए अधिकतम समय 1 साल का मिलता है।
मोबाइल ऐप से लोन लेने के बाद नहीं भरने के नुकसान क्या है?
हम मोबाइल एप से लोन ले तो लेते है पर कई बार क़िस्त चुकाना भूल जाते है। पर आपको ये आदत मैंहगी पड़ सकती है क्योंकि अगर अपने लोन नहीं चुकाया तो आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो सकता है। जिसके कारण भविष्य में आपको कोई भी लोन लेने में परेशानी हो सकती है। चाहे वह किसी भी प्रकार का लोन हो जैसे के होम लोन, पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन, क्रेडिट कार्ड, कार लोन और अन्य लोन।
पर्सनल लोन ऐप जो की आधार और पैन कार्ड से लोन देते हैं क्या इन्हें RBI से मान्यता प्राप्त होती है?
हाँ, जो एप आधार और पैन कार्ड से लोन देते हैं, यह RBI से मान्यता प्राप्त होती है। बिना RBI की अनुमति के कोई भी फाइनेंस कंपनी ऑनलाइन लोन नहीं दे सकती। क्योंकि अगर किसी व्यक्ति ने लोन नहीं चुकाया तो उसकी रिकवरी में बहुत सारी क़ानूनी करवाई करनी पड़ती है। जो बिना RBI की अनुमति के संभव नहीं है।
अन्य पड़ें :
FAQs : Online Instant Personal Loan App Se Loan Kaise Le
सबसे बढ़िया लोन एप कौन सा है? (Sabse badiya loan app konsa hai)
इंस्टेंट पर्सनल लोन एप आपको तुरंत पर्सनल लोन प्रदान करती हैं। आपको यह 5 सबसे बढ़िया लोन एप के नाम दिए जा रहे हैं।
1 . Navi Personal Loan App: नवी एक पर्सनल लोन एप है। जो आपको सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन देती है।
2 . Money View Personal Loan App: मनी व्यू एप 10 हजार से 5 लाख तक का लोन देती है। यह नौकर और बिजनेस करने वालों को लोन देती है।
3 . Paysense Personal Loan App: पेसेंस लोन लोन एप आपको 5 हजार से 5 लाख तक का लोन देती है। चाहे आप नौकरी करते हो या अपना खुद का व्यवसाय आप यह से लोन ले सकते है।
4 . Instant Personal Loan App (Fullerton India Credit Company Ltd): इंस्टेंट पर्सनल लोन एप आपको 50000 हजार 2500000 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन दे सकती है।
5 . FlexSalary Instant Loan App (Vivifi India Finance Pvt Ltd): फ्लेक्स सैलरी इंस्टेंट लोन एप नौकरी करने वालों के लिए एक बहुत अच्छी लोन एप है। इससे एप 200000 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
घर बैठे लोन कैसे मिले? (Ghar baithe loan kaise mile)
घर बैठे लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन लोन एप से लोन लेने पड़ेगा। इसके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है। आपको अपने मोबाइल में लोन की एप डाउनलोड करनी है और इसमें पूछे गए जवाब देने है। यह आपकी आय और सिबिल स्कोर के अनुसार लोन प्रदान करती हैं।

मैं पिछले 10 वर्षों से वित्तीय क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मैं इस ब्लॉग पर अपना फाइनेंस सम्बंधित अनुभव और नॉलेज को शेयर करता हूँ। आपको इस ब्लॉग पर दी गयी जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताएं।