Home Credit Loan Personal Loan Apply Online: दोस्तों अगर आपको किसी निजी कारण से पैसे की जरूरत है और आप अपने यार दोस्तों पैसे उधार लेना नहीं चाहते तो आप सही जगह पर हैं। आज हम जानेंगे। एक शानदार पर्सनल लोन ऐप के बारे में, जिसका नाम है Home Credit Loan App। यह एक RBI से रजिस्टर्ड पर्सनल लोन ऐप है। चालिए जानते है, Home Credit Personal Loan कैसे ले और इसके लिए आपको क्या करना होगा। यह लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से मिलता है।
Home Credit Loan App के द्वारा आप भारत के 300 शहरों से भी ज्यादा में ऑनलाइन और ऑफलाइन पर्सनल लोन ले सकते हैं। अगर आप पहली बार Home Credit से लोन ले रहे है तो आप 10000 से 200000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। यदि आप पहले से होम क्रेडिट के ग्राहक है तो आपको 500000 तक का लोन मिल सकता है।
होम क्रेडिट पर्सनल लोन कैसे ले । Home Credit Personal Loan kaise le
Home Credit Personal Loan लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। यह डॉक्यूमेंट इस प्रकार हैं।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बिजली का बिल/ किरायनामा
- इनकम प्रूफ
- बैंक स्टेटमेंट
होम क्रेडिट पर्सनल लोन किस लिए मिलता है | Home Credit Personal Loan Purpose
Home Credit पर्सनल लोन आप अपनी किसी भी आवशकता के लिए पर्सनल लोन ले सकते है। जैसे
- निजी आवश्कता के लिए
- पढ़ाई के लिए
- शादी के लिए
- यात्रा के लिए
- अन्य
होम क्रेडिट से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है | Home Credit Personal Loan kitna mil sakta hai
Home Credit से आपको 10000 से 500000 का पर्सनल लोन कुछ ही मिनटों में मिल जाता है। इसके लिए आपको अपने दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होते हैं। आपको लोन कितना मिलेगा यह आपके सिबिल स्कोर और इनकम पर निर्भर करता है।
होमक्रेडिट पर्सनल लोन पर ब्याज क्या लगती है | Home Credit Personal Loan Interest of Rate
होम क्रेडिट पर्सनल लोन 24% से 49% तक लगती। यह ब्याज दर बहुत हद तक आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है।
होम क्रेडिट से कितने अवधि के लिए लोन मिलता है | Home Credit Personal Loan Tenure
होम क्रेडिट पर्सनल लोन आपको 6 महीने से लेकर 48 महीने का मिल जाता है। आप आप अपनी इच्छा के अनुसार भी चुन सकते है। एक बात का ध्यान रखें लोन की अवधि जितनी ज्यादा होगी ब्याज उतनी ज्यादा लगेगी। इसलिए लोन की अवधि कम से कम चुने।
होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेने का प्रोसेस क्या है | Home Credit Personal Loan Process
होम क्रेडिट से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ steps को फॉलो करना है यह इस प्रकार है।
- होम क्रेडिट पर्सनल लोन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
- अब अपना मोबाइल नंबर दाल कर इसे वेरिफाई करें।
- कुछ Permissions आपसे मांगी जाएगी।
- अब आपके सामने पर्सनल लोन का ऑप्शन आ जाएगा।
- अब Apply Now पर क्लिक करें और आगे भाड़े।
- अब आपके सामने Email ID का ऑप्शन आएगा, इसमें अपनी Email ID भरें।
- अब अपनी भाषा चुने और सबमिट करें।
- अब अपनी इनकम के करें में जानकारी भरें।
- इसके बाद अपनी सेल्फी और पैन कार्ड फोटो अपलोड करें।
- अब अपनी पर्सनल जानकारी भरें।
- अब आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे इसमें से Yes या No चुने।
- अब आपके सामने एक चेक माय ऑफर आएगा।
- यहां आपको कुछ देर इस्तजार करना है। और आपके सामने आपका लोन अमाउंट आ जायेगा।
- अब आपको जितने लोन की जरूरत है उतना लोन ले सकते है। महीने की EMI जरूर चेक करें।
- फिर Term & Condition पर टिक करके ओके करें।
- अपनी बैंक की जानकारी भरें।
- इसके बाद अपने आधार कार्ड और फ़ोटो अपलोड करें। दोनों PDF format में करने हैं।
- अब आगे प्रोसीड करें।
- अब आपके सामने पूरा भरा हुआ फॉर्म जिसको चेक कर एक्टिवेट पर क्लिक करें।
- अपना बैंक अकाउंट डिटेल भरें जिसमें आप पैसा लेना चाहते हैं। अब सेटअप डेबिट पे पर क्लिक करें।
- अपनी बैंक की डिटेल को सबमिट कर दें।
- आपके सामने Congratulation लिखा हुआ आएगा। आपको लोन मिल चूका है, अपना बैंक अकाउंट चेक करें आपके लोन के पैसे आ चुके हैं।
निष्कर्ष | Conclusion
Home Credit Personal Loan एक ऑनलाइन पर्सनल लोन ऐप है। जिससे आप तुरंत पर्सनल लोन ले सकते जिसके लिए आपको Home Credit की लोन ऐप को डाउनलोड करना होता है। इसके बाद अपने बारे में व्यक्तिगत और फाइनेंसियल जानकारी इसमें देनी होती है। और आपको लोन मिल जाता हैं। होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेने से पहले इसके द्वारा जारी टर्म्स एंड कंडीशंस पूरी तरह पड़ ले। इस आर्टिकल में Home Credit App के द्वारा दी गई जानकारी साझा की गई है। लोन लेने लेते समय अपने विवेक से काम लें। धन्यवाद!
यह भी पड़ें :
- इन्क्रेड ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले
- Zype App से पर्सनल लोन कैसे ले
- L&T Finance से पर्सनल लोन कैसे ले
- Piramal Finance पर्सनल लोन कैसे लें
FAQ
होम क्रेडिट पर लोन कैसे लिया जाता है?
होम क्रेडिट एप्लीकेशन को गूगल प्ले या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करें और अपनी जानकारी इसमें अपलोड करें जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और इनकम प्रूफ आपको आपको अपना लोन ऑफर कुछ देर में मिल जाता है। अगर आप अपने लोन ऑफर से सहमत है, अपना लोन का एग्रीमेंट कर लोन के पैसे अपने बैंक में पैसे ट्रांफर कर सकते हैं। इसके बाद आपकी किस्तें शुरू हो जाती हैं।
होम क्रेडिट से कितना लोन ले सकते हैं?
अगर आप पहली बार होम क्रेडिट से पर्सनल लोन ले रहें है तो 10000 से 200000 तक का लोन ले सकते है, यदि आप होम क्रेडिट के पुराने ग्राहक है तो 500000 तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। होम क्रेडिट 300 शहरों में लोन की सुविधा प्रदान करती है।
मैं पिछले 10 साल से फाइनेंस के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। इस ब्लॉग पर मैं अपनी नॉलेज और अनुभव शेयर करता हूँ। आपको यह ब्लॉग पढ़ कर कैसा लगे कमेंट करके शेयर करें।