फ्लेक्स सैलरी ऐप से कैसे लोन लें | FlexSalary Loan App Review

Rate this post

फ्लेक्स सैलरी ऐप से कैसे लोन लें | FlexSalary Loan App Review

दोस्तों, आज पैसों की जरूरत किसको नहीं होती। चाहे हमारे पास कितना भी पैसे आ जाए हमें पैसे की जरूरत पड़ ही जाति है। क्योंकि आज कल महंगाई इतनी ज्यादा हो गई है चाहे हम कितना भी पैसा कमाएं पैसे कम पड़ ही जाते है। और ऐसे में कोई अर्जेंट काम आ जाए तो हम पैसे कहां से लाए। जैसे बच्चों की फीस, शादी, मेडिकल इमरजेंसी और अनेक काम जिसके लिए हम तैयार नहीं होते। पर ये सभी काम हम करने ही पड़ते हैं। जिसके लिए हमें कभी अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से पैसे मांगने पड़ जाते हैं। पर अब आपको किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है। आप अपने किसी भी अर्जेंट जरूरत के लिए तुरंत लोन ले सकते है। इसके लिए आप FlexSalary Instant Loan App से लोन ले सकते हैं। चलिए जानते है FlexSalary Loan App क्या है। FlexSalary Instant Loan App से कितना लोन मिल सकता है। FlexSalary Instant Loan App से लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिएं। FlexSalary Instant Loan App से लोन किस प्रकार मिलता है। FlexSalary Instant Loan App अधिकतम कितना लोन देती है।

Table of Contents

FlexSalary Loan App क्या है?

FlexSalary Loan App एक पर्सनल लोन ऐप है जो आपको ऑनलाइन पर्सनल लोन देती है। यह ऐप 200000 लाख रुपए तक लोन ऑनलाइन देती है। यहाँ केवल नौकरी करने वालों को ही लोन दिया जाता है। अगर आप भी नौकरी करते हैं और आपकी सैलरी आपके बैंक खाते में आती है। तो आप FlexSalary Loan App से लोन ले सकते हैं। इसके अलावा यह ऐप FlexSalary Loan App इंस्टेंट पर्सनल लाइन ऑफ़ क्रेडिट (FlexSalary Personal Line of Credit) भी उपलब्ध कराती है।

Flex Salary Instant Personal Line of Credit क्या है?

Flex Salary Instant Personal Line of Credit में आपको एक लोन लिमिट मिल जाती है जिसे आप पैसों की जरूरत पड़ने पर आवश्यकता अनुसार कभी भी काम में ले सकते हैं। जैसे के आपको 200000 (दो लाख रुपए) की लोन लिमिट मिली हुई है। और आपको 50000 रुपए की ही जरुरत है तो आपको तुरंत 50000 रुपए मिल जायेंगे। आपका ब्याज केवल 50000 पर ही लगेगा।  बाकि के 150000 रुपए की लिमिट (Line of Credit) आपके पास अभी भी शेष बच जाएगी। जिसे आप जरुरत पड़ने पर काम में ले सकते हैं।   

यह भी पड़ें: मनी व्यू लोन एप से पर्सनल लोन कैसे लें 10 मिनट में

Flex Salary Loan App से लोन लेने के क्या फायदे हैं? – Benefits of FlexSalary App

Flex Salary Loan App से लोन लेने अनेक फायदे हैं।

  • यह से लोन लेने के लिए आपकी बैंक के बार बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
  • आपको बहुत कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
  • आपके लोन का पूरा प्रोसेस 5 से 10 मिनट में हो जाता है। लोन का पेमेंट होने में 1 से 1.5 घंटा लग सकते है।  
  • आपको अपने डॉक्यूमेंट्स कम से कम देने होते है।
  • अगर आपका सिबिल स्कोर (Credit Score) कम है फिर भी आपको लोन मिल जाता है।
  • यहाँ आपकी प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम लगती है।
  • FlexSalary Loan App से लोन लेने पर आपको लम्बी अवधि के लिए लोन मिल जाता है।
  • FlexSalary Loan App से लोन लेने के लिए आपको किसी की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है।
  • FlexSalary Loan App पर आपको रिड्यूसिंग बैलेंस ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। जिससे आपका मूल और ब्याज तय किस्तों द्वारा चुक जाता है।
  • FlexSalary Loan App में आपको लाइन ऑफ क्रेडिट भी मिलती है। जिसे आप अपनी आवश्कता अनुसार पैसे ले सकते है।
  • अगर कभी गलती से आपकी क़िस्त बाउंस हो जाती है तो आपके बाउंसिंग चार्जेज नहीं लगते हैं।
  • इसके अलावा इसमें किसी तरह की लेट फीस भी नहीं ले जाती।

Flex Salary Personal Loan App से लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए? (flexsalary loan eligibility)

FlexSalary Personal Loan App से लोन लेने के लिए कुछ योग्यताएं होना अवश्क है। यह योग्यताएं इस प्रकार है।

  • आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • आपकी उम्र 21 से 60 की होनी चाहिए।
  • आपको महीने की सैलरी  8000 से अधिक होनी चाहिए।
  • आपका कोई भी इस्थाई पता होना चाहिए है।

Flex Salary Loan App से किस लिए पर्सनल लोन ले सकता हैं?

FlexSalary Loan App से आप कई कार्यों के लिए लोन ले सकते है।

  • बच्चों की पढ़ाई के लिए।
  • शादी के लिए।
  • मेडिकल इमरजेंसी के लिए।
  • मकान का काम करने के लिए।
  • यात्रा के लिए।
  • अन्य कोई कार्य के लिए।

FlexSalary Loan App से लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए? (Documents required for flex salary loan)

Flex Salary App से लोन लेने के लिए आपके पास डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। यह डॉक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं।

अगर आप नौकरी करते है। तो यह डॉक्यूमेंट्स चाहिए।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल। अगर आप किराए पर रहते हैं तो किरायनामा चाहिए।
  • सैलरी स्लिप
  • बैंक स्टेटमेंट (ताजा 6 महीने का)

FlexSalary Loan App से लोन लेने पर क्या ब्याज दर लगती है? (Flex salary interest rates)

FlexSalary Instant Loan App से लोन लेने पर अधिकतम 36% तक रिड्यूसिंग बैलेंस ब्याज दर (Reducing Balance Interest Rate) सालाना लगती है। Flex salary interest rate (ब्याज दर) आपके सिबिल स्कोर और प्रोफाइल पर निर्भर करती है। 

FlexSalary Loan App कितने शहरों में लोन देती है? (How many location does flex salary provide loan)

FlexSalary Instant Loan App भारत के सभी बड़े शहरों में लोन देती है। जैसे के मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली एनसीआर अन्य शहर शामिल है।

FlexSalary Loan App आरबीआई से रजिस्टर्ड है? (Is Flex salary RBI approved?)

FlexSalary Instant Loan App RBI द्वारा रजिस्टर्ड एनबीएफसी Vivifi India Finance Pvt Ltd के द्वारा संचालित की जाती है।

FlexSalary Loan App लोन के लिए क्या करना होगा? (How to apply Flex salary loan online)

FlexSalary Instant Loan App लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। आगे इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Google Play Store से डाउनलोड होने के बाद एप को खोलें।
  • अब यह आप से आपके बारे में जानकारी प्राप्त करेगा।
  • इसमें अपना नाम (पैन कार्ड के अनुसार) बारें।
  • पता भरें जहां आप अभी रह रहे रहे हैं।
  • अपनी महीने की इनकम और अन्य जानकारी दें।
  • इसके बाद आपकी पास मोबाइल पर एक OTP आएगा इसे  वेरिफाई करें।
  • अपनी बैंक डिटेल इसमें भरें।
  • इसके आपका लोन पास हो जायेगा।
  • अगर लोन की धन राशि और ब्याज दर और अन्य नियम और शर्तों से सहमत हैं तो इसे ok करें।
  • अब आपका लोन का एग्रीमेंट आपके सामने आ जाएगा। इसे अच्छी तरह पड़ लें और कन्फर्म करें। OTP वेरिफिकेशन होते ही आपका लोन एग्रीमेंट हो जायेगा।
  • थोड़ी देर इंतजार करें।
  • लोन पेमेंट आपके बैंक अकाउंट डायरेक्ट ट्रांसफर हो जायेंगे।

क्या FlexSalary Loan App से लोन बीच में बंद करना के कोई चार्जेस लगते हैं? (Foreclosure charges for Flex Salary loan)

हां, अगर आप Flex Salary लोन एप से लिए हुआ लोन समय से बंद करना चाहते है। यह आपको FlexSalary Loan App के ईमेल पर संपर्क करके पता कर सकते है।

FlexSalary Loan App customer care से और support के लिया कहा संपर्क करें?

Flex Salary Loan App से सम्पर्क करने के लिए आप Mail कर सकते हैं।

Address: 5th Floor, Block C, Sanali Info Park, Road No: 2, Banjara Hills, Hyderabad, Telangana 500034.

Email us at: kushi@flexsalary.com

FAQ : Flex Salary Loan App

Is Flexsalary RBI approved?

FlexSalary App  Vivifi India Finance Pvt. Ltd. द्वारा संचालित की जाती है। यह एक non-banking financial company (NBFC) है। जो RBI से रजिस्टर्ड है।

Flexsalary customer care number क्या है?

FlexSalary App customer care number 91-40-4617-5151 है। आप Flexsalary app से संपर्क करने के लिए ईमेल कर सकते है। इसका Email address : kushi@flexsalary.com है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: