एजुकेशन लोन कैसे लें उच्च शिक्षा के लिए | Education Loan Kaise Le in Hindi
दोस्तों, एजुकेशन कितनी जरूरी है आप सब जानते ही है। क्योंकि जीवन में पढ़ने लिखने का क्या महत्त्व है यह कोई अनपढ़ से पूछे है। आप ने किसी कम पड़े लिखे इंसान को यह ही कहते हुए सुना ही होगा “अगर मैं पड़ लिख लेता तो आज मेहनत-मजदूरी नहीं करता”। पर नए जमाने में शिक्षा फ्री नहीं है। इसलिए हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन की जरूरत पड़ती है। आज हम जानेंगे की “Education Loan Kaise Le” सकते हैं।
वैसे तो महगाई हर जगह है। और आज कल पढ़ाई बहुत महंगी हो चुकी है। और हर माता पिता के पास इतने पैसे नहीं होती की वो आपको बच्चों को हायर एजूकेशन करवा सके। इसलिए भारत सरकार एजुकेशन लोन की सुविधा उपलब्ध करती है। यह लोन आप किसी बैंक से ले सकते है। और इसकी किस्तें भी आपकी नौकरी लगने के बाद शुरू होती हैं।
एजुकेशन लोन के लिए क्या योगायताएं चाहिए?
एजुकेशन लोन के लिए कुछ योग्यताएं होनी अवशक है। जीने बिना एजुकेशन लोन नहीं होता। वह इस प्रकार है।
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आप 10th पास होने चाहिए।
- आपका एक परमानेंट एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- आपका सलेक्शन जिस हायर एजुकेशन के लिए हुआ है उसकी फीस का जानकारी आपके पास होनी चाहिए।
एजुकेशन लोन के लिए क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए?
एजुकेशन लोन के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी। इसकी फाइल बना कर बैंक में लोन आवेदन पत्र के सात जमा कराएं। डॉक्यूमेंट्स इस प्रकार है।
- आपके पेपर्स जो बैंक में देने है:
- आधार कार्ड
- आपकी मार्कशीट
- हायर एजुकेशन का फीस का लेटर (यह को जिस कॉलेज या इंस्टिट्यूट में आपका सलेक्शन हुआ है वह से लेना है)
पैरेंट्स के पेपर्स जो बैंक में देने है:
- पैन कार्ड (पिताजी का)
- आधार कार्ड (पिताजी का)
- इनकम डॉक्यूमेंट्स (पिताजी के)
- बैंक स्टेटमेंट 1 साल का (पिताजी का)
इन सब की एक फाइल बना लें और बैंक मैनेजर से बात करके जमा करा दें। कुछ दिन में आपका एजुकेशन लोन पास हो जाएगा।
यह भी पड़ें : JanSamarth Portal: Sarkari Yojana Ab Online | जनसामर्थ पोर्टल: सरकारी योजनाएं अब ऑनलाइन
एजुकेशन लोन कौन सा बैंक देता है?
एजुकेशन लोन सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों करते हैं लेकिन बहुत कम। इसलिए इसकी सही जानकारी होना आवश्यक है, की किस बैंक में फाइल लगानी है। नहीं तो आपका का काफी टाइम निकल जाएगा जिससे आपका साल खराब हो सकता है। मेरे अनुभव के अनुसार आप सरकारी बैंक में पहले बातचीत करें।
सरकारी बैंक जो एजुकेशन लोन देते हैं।
- भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
- पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
- केनरा बैंक (Canara Bank)
- बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
- इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
- इंडियन बैंक (Indian Bank)
प्राइवेट बैंक जो एज्युकेशन लोन देती हैं:
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
- एक्सिस बैंक (Axis Bank)
- येस बैंक (Yes Bank)
- इंडुसिंद बैंक (IndusInd Bank)
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC Bank)
एजुकेशन लोन में क्या ब्याज लगता है?
एजुकेशन लोन बोहोत ही कम ब्याज पर मिलता है। इसकी 9.05% से शुरू हो जाति है। यह लोन अनसिक्योर्ड होता है। इसमें कुछ भी गिरवी रखना नहीं होता। पर कभी कबार बड़ा एजुकेशन लोन लेने के लिए बैंक जमीन गिरवी रखने के लिए कह सकता है।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 👍

मैं पिछले 10 वर्षों से वित्तीय क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मैं इस ब्लॉग पर अपना फाइनेंस सम्बंधित अनुभव और नॉलेज को शेयर करता हूँ। आपको इस ब्लॉग पर दी गयी जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताएं।