अर्ली सैलरी पर्सनल लोन एप से लोन कैसे लें | Early Salary Loan App se loan kaise le

Rate this post

अर्ली सैलरी पर्सनल लोन एप से लोन कैसे लें | Early Salary Loan App se loan kaise le

दोस्तों, आप अगर आपको पैसों की जरुरत है। और आप सोच रहे है के पैसे किस्से उधार लू तो  आप सही जगह पर आये है। क्योंकि अगर अपने कभी बैंक से लोन लिया है तो आपको पता ही होगा लोन लेने के लिए बैंकों के कितने चक्कर लगाने पडते हैं। चाहे आपको किसी भी वजह से लोन चाहिए आपको यहाँ लोन मिलेगा। आपको किसी के सामने हाथ फैलाने की जरुरत नहीं है। आपका कोई भी अर्जेंट काम रुका हुआ है, जैसे बच्चों की फीस, शादी, मेडिकल इमरजेंसी और अनेक काम। आप अपनी किसी भी अर्जेंट जरुरत के लिए ऑनलाइन लोन ले सकते है। इस एप का नाम है Early Salary Loan App से लोन ले सकते हैं। चलिए जानते है EarlySalary Loan App क्या है। EarlySalary Instant Loan App से कितना लोन मिल सकता है। Early Salary Instant Loan App से लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं हैं। Early Salary Instant Loan App से लोन किस प्रकार मिलता है। Early Salary Instant Loan App अधिकतम कितना लोन देती है।

Table of Contents

Early Salary Loan App क्या है? (What is Early Salary loan app)

EarlySalary Loan App एक पर्सनल लोन एप है जो आपको पर्सनल लोन ऑनलाइन देती है। यह से आप 8000 से लेकर 500000 लाख रुपए तक लोन ऑनलाइन देती है। यह केवल नौकरी करने वालों को ही लोन देती है। अगर आप किसी लिमिटेड, प्राइवेट लिमिटेड या अन्य की भी किसी भी प्रकार की कंपनी में नौकरी करते हैं और आपकी सैलरी आपके बैंक अकाउंट में आती है। तो आप यह से लोन ले सकते है तो आप Early Salary Loan App से लोन ले सकते हैं। Early Salary Loan App इंस्टेंट पर्सनल लोन देती है। आप अपने मोबाइल के जरिये ले सकते है। 

यह भी पड़ें: मनी व्यू लोन एप से पर्सनल लोन कैसे लें 10 मिनट में

Early Salary Loan App से लोन लेने के क्या फायदे हैं? (Benefits fo Ealary Salary Loan)

Early Salary Loan App से लोन लेने बहुत सारे फायदे है।

  • यह से लोन लेने के लिए आपकी बैंक के बार बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
  • आपको बहुत कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
  • आपके लोन का पूरा प्रोसेस 5 से 10 मिनट में हो जाता है।
  • आपको अपने डॉक्यूमेंट्स कम से कम देने होते है।
  • अगर आपका सिबिल स्कोर (Credit Score) कम है फिर भी आपको लोन मिल जाता है।
  • यहाँ आपकी प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम लगती है।
  • EarlySalary Loan App से लोन लेने पर आपको लम्बी अवधि के लिए लोन मिल जाता है।
  • EarlySalary Loan App से लोन लेने के लिए आपको किसी की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है।
  • EarlySalary Loan App पर आपको रिड्यूसिंग बैलेंस ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। जिससे आपका मूल और ब्याज तय किस्तों द्वारा चुक जाता है।
  • आप इस एप से 24*7 लोन ले सकते हैं। मतलब 24 घंटे में किसी भी समय लोन ले सकते है। 

Early Salary Personal Loan App से लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए? (Early Salary loan app eligibility)

Early Salary Personal Loan App से लोन लेने के लिए कुछ योग्यताएं होना अवश्क है। यह योग्यताएं इस प्रकार है।

  • आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • आपकी उम्र 21 से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास नौकरी होनी चाहिए।  
  • आपका कोई भी इस्थाई पता होना चाहिए है।
  • आपकी सैलरी कम से कम 15000 होनी चाहिए। 
  • आपके पास सैलरी अकाउंट स्टेटमेंट होना चाहिए। 

EarlySalary Loan App से किस लिए पर्सनल लोन ले सकता हैं? (Purpose of Early Salary loan)

EarlySalary Loan App से आप कई कार्यों के लिए लोन ले सकते है।

  • बच्चों की पढ़ाई के लिए।
  • शादी के लिए।
  • मेडिकल इमरजेंसी के लिए।
  • मकान का काम करने के लिए।
  • यात्रा के लिए।
  • अन्य कोई कार्य के लिए।

EarlySalary Loan App से लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए? (Documents requirement for Early Salary loan)

EarlySalary App से लोन लेने के लिए आपके पास डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। यह डॉक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं।

अगर आप नौकरी करते है। तो यह डॉक्यूमेंट्स चाहिए।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल। अगर आप किराए पर रहते हैं तो किरायनामा चाहिए।
  • सैलरी स्लिप
  • बैंक स्टेटमेंट (ताजा 6 महीने का)

Early Salary Loan App से लोन लेने पर क्या ब्याज दर लगती है? (Early Salary interest rate)

Early Salary Instant Loan App से लोन लेने पर 26% तक रिड्यूसिंग बैलेंस ब्याज दर (Reducing Balance Interest Rate) सालाना लगती है। Flex salary interest rate (ब्याज दर) आपके सिबिल स्कोर और प्रोफाइल पर निर्भर करती है। 

Early Salary Loan App कितनी अवधी के लिए लोन देती है? (Early Salary loan tenure)

Early Salary App 3 महीन से लेकर 24 महीने तक का लोन देती है। आप अपनी आवश्यकता अनुसार समय चुन सकते हैं।  

Early Salary Loan App कितने शहरों में लोन देती है? (How many locations Early Salary is present)

Early Salary Instant Loan App भारत के सभी बड़े शहरों में लोन देती है। जैसे के मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली एनसीआर अन्य शहर शामिल है।

Early Salary Loan App लोन के लिए क्या करना होगा? (How to get Early Salary loan)

Early Salary Instant Loan App लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। आगे इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Google Play Store से डाउनलोड होने के बाद एप को खोलें।
  • इसमें अपना नाम (पैन कार्ड के अनुसार) बारें।
  • पता भरें जहां आप अभी रह रहे रहे हैं।
  • अपनी महीने की इनकम और अन्य जानकारी दें।
  • इसके बाद आपकी पास मोबाइल पर एक OTP आएगा इसे  वेरिफाई करें।
  • अपनी बैंक डिटेल इसमें भरें।
  • इसके आपका लोन पास हो जायेगा।
  • अगर लोन की धन राशि और ब्याज दर और अन्य नियम और शर्तों से सहमत हैं तो इसे ok करें।
  • अब आपका लोन का एग्रीमेंट आपके सामने आ जाएगा। इसे अच्छी तरह पड़ लें और कन्फर्म करें। OTP वेरिफिकेशन होते ही आपका लोन एग्रीमेंट हो जायेगा।
  • थोड़ी देर इंतजार करें।
  • लोन पेमेंट आपके बैंक अकाउंट डायरेक्ट ट्रांसफर हो जायेंगे।

क्या Early Salary Loan App से लोन बीच में बंद करना के कोई चार्जेस लगते हैं? (Early salary foreclosure charges)

नहीं, अगर आप Early Salary लोन एप से लिए हुआ लोन समय से पहले बंद करना चाहते है। यह आपको Early Salary Loan App आपसे किसी तरह का pre-payment charges नहीं लेती है।

EarlySalary Loan App से अब तक कितने लोग लोन ले चुके हैं? (How many people have been got loans from EarlySalary)

EarlySalary Loan App से 5 लाख से भी ज्यादा लोग लोन ले चुके हैं। जिसमें 24 लाख लोन खाते हैं और 5400 करोड़ रुपए का लोन दे चुकी है। इससे आप अनुमान लगा सकते हैं यह कैसे कंपनी है। 

Early Salary Loan App से लोन लें पर other charges क्या लगते है?

Early Salary Loan App लोन लेने पर other charges भी आपको देने होते है।  यह charges आपके लोन में से कट जाते है। बाकि के पैसे आपके account में transfer हो जाते है। जैसे:

  • Processing fees लोन अमाउंट का 3% लगती है।
  • आपकी कोई क़िस्त बाउंस हो जाती है तो 500 रुपए लगते है। 
  • Late payment charges 500 रुपए या 3% लगते है। 
  • लोन लेते समय सरकारी स्टाम्प ड्यूटी लगती है जो 0.1% लगती है। 
  • Mandate rejection charges 250 + GST लगते हैं।

अन्य पड़ें :

FAQ : Early Salary Loan App

क्या अर्ली सैलरी आरबीआई से मान्यता प्राप्त है? (Is Early Salary RBI approved)

Early Salary App एक एप है यह RBI द्वारा रजिस्टर्ड Non-banking financial company (NBFC) के मार्फ़त लोन प्रदान करती है। 

EarlySalary customer care number क्या है?

EarlySalary customer care number हैं: 020-67639797
आप Email से भी संपर्क कर सकते हैं: care@earlysalary.com

Leave a Comment

%d bloggers like this: