सीजीटीएमएसई लोन: योग्यता, सब्सिडी, ब्याज दर, फीस और चार्जेस | CGTMSE Loan Scheme: Eligibility, Subsidy, Interest Rate, Fees & Charges
दोस्तों, अगर आपका किसी प्रकार का उद्योग है, चाहे वह मैन्युफैक्चरिंग या ट्रेडिंग कोई भी हो। उद्योगों को सुचारु रूप से चलने के लिए पैसे की जरूरत होती है। इसलिए भारत सरकार ने एक नई Cgtmse Loan Scheme की शुवात की है। जिसके अंतर्गत माल खरीदने, बनाने और अन्य व्यापारिक गतिविधि के लिए लोन दिया जाता है। इस लोन की सहता से आप कच्चा माल खरीद सकते है, माल़ तैयार कर सकते है और अपने व्यापार को गति दे सकते है। इस लोन में आपको जमीन या अन्य कोई सम्पति गिरवी रखनी नहीं पड़ती है। इस योजना का नाम है “Cgtmse loan Yojana” जिसके अंतर्गत आप अपने उद्योग के लिए 2 करोड़ तक की अनसिक्योर्ड लोन लिमिट ले सकते है। तो चलिए जानते है, हम अपने उद्योग के लिए 2 करोड़ तक का अनसिक्योर्ड “Cgtmse loan kaise le sakte hai“. इसके लिए क्या फॉर्मेलिटीज चाहिए और कितने दिनों में यह लोन मिल जाता है और इस लोन के क्या फायदे हैं। चलिए जानते है।
सीजीटीएमएसई लोन लिमिट लेने के लिए क्या क्या चाहिए? – Cgtmse loan limit documents
सीजीटीएमएसई लोन लिमिट के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है, जिनके आधार पर बैंक आपका लोन पास करती है। यह डाक्यूमेंट्स नीचे दिए गए हैं।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बिजली का बिल (घर और कार्यालय)
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन
- जीएसटी रिटर्न (1 साल की)
- इनकम टैक्स रिटर्न (2 साल की)
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट (CA से बनवानी है)
- CMA डाटा (CA से बनवानी है)
- करंट अकाउंट (1 साल का)
- पासपोर्ट साइज फोटो (आपकी)
- लोन की डिटेल (जो वर्तमान में चल रहे हैं)
इन सारे डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी करके, बैंक के लोन डिपार्मेंट में बात करें। वह आपके पेपर्स चैक करके बताएंगे की आपको कितना लोन दिया जा सकता है।
सीजीटीएमएसई लोन के लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए? – Cgtmse loan lene ke liye kya yogyata chahiye
सीजीटीएमएसई लोन (unsecured loan limit) के लिए कुछ योग्यताएं आवश्यक है इस प्रकार हैं:
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र 22 से 65 वर्ष होनी चाहिए।
- आपका बिजनेस का अनुभव कम से कम 2 साल का होना चाहिए।
- आपका एक स्थाई पता होना आवश्यक है।
कौन-कौन से बैंक सीजीटीएमएसई लोन देते हैं? – Kaun kaun se bank cgtmse loan deti hai)
यह लोन कुछ ही बैंक ही बैंक करती हैं। क्योंकि इसमें बैंक का पैसा डूबने का खतरा रहता है। इसलिए आगे कुछ बैंकों के नाम दिए जा रहे हैं जिनसे आप संपर्क कर सकते हैं और यह लोन ले सकते हैं। बैंक के नाम इस प्रकार है:
सरकारी बैंक जो सीजीटीएमसीई लोन देते हैं। (Sarkari Bank jo cgtmse loan dete hai)
- एसबीआई बैंक (State Bank of India)
- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
- बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
प्राइवेट बैंक जो अनसिक्योर्ड लिमिट देते हैं। (Private Bank jo cgtmse loan dete hai)
- एचएडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
- आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank)
- येस बैंक (Yes Bank)
सीजीटीएमएसई लोन की ब्याज दर क्या है? – CGTMSE loan ki byaj dar kya hai
सीजीटीएमएसई लोन लिमिट की ब्याज दर डॉक्यूमेंट्स और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो आपकी ब्याज भी काम लगती है। और आपकी नेटवर्थ और टर्नओवर का भी इसमें देखा जाता है। ज्यादातर बैंक की ब्याज दर 9.50% से 12.5% के बीच होती है। अगर आप ब्याज और कम करना चाहते हैं तो बैंक मैनेजर से इसके लिए बात कर सकते हैं।
सीजीटीएमएसई लोन कितने दिन में मिल जाती है? – Cgtmse loan kitne din me mil jata hai
सीजीटीएमएसई अनसिक्योर्ड लिमिट 10 से 15 दिनों में हो जाती है। क्योंकि बैंक को कुछ वेरिफिकेशन करने पड़ते हैं जिसके लिए बैंक को समय चाहिए। 10 से 15 दिन में बैंक आपको बता देगी की आपको कितना और कितनी रेट ऑफ इंटरेस्ट पर लोन कर रहे हैं।
सीजीटीएमएसई लोन लेने के क्या फायदे हैं? – Cgtmse loan lene ke kya fayde hai
सीजीटीएमएसई अनसिक्योर्ड लिमिट लेने के बहुत सारे फायदे हैं क्योंकि बिजनेस पैसों से चलता है। अगर आपके बिजनेस में जितना ज्यादा कैशफ्लो होगा उतना ही प्रोडक्शन ज्यादा होगा और सेल भी ज्यादा होगी। जितनी सेल बढ़ती जायेगी उतना ही आपका बिजनेस बड़ा होता जाता है। अगर आपके बिजनेस में 20% का प्रॉफिट मार्जिन है। और 9.50% की ब्याज भी देते है तो भी आपके पास 10.50% बच जायेंगे।
सीजीटीएमएसई लोन बंद कराने पर कोई चार्ज लगता है क्या? – Cgtmse loan band karne par koi charge lagta hai kya
सीजीटीएमएसई लोन लिमिट बंद करवाने पर कोई चार्ज नहीं लगता है।
सीजीटीएमएसई लोन लिमिट कितने समय के लिए होती है? (Cgtmse loan limit kitni awadhi ke liye hoti hai)
सीजीटीएमएसई लोन लिमिट एक बार होने के बाद हर साल रिन्यू होती रहती है। इसकी की टाइम लिमिट नहीं होती। जैसे जैसे बिजनेस का टर्नओवर भड़ता जाता है वैसे वैसे लिमिट भड़ती जाती है।
सीजीटीएमएसई लोन लिमिट कितनी हो सकती है? – Cgtmse loan kitne tak ka ho sakta hai
बात यह की सीजीटीएमएसई लोन लिमिट आपके बिजनेस के टर्नओवर ऊपर निर्भर करती है। आपके बिजनेस का जितना टर्नओवर है उसका 20% की लिमिट आपको मिल जाएगी। मान लीजिए आपके बिजनेस का सालाना टर्नओवर 10 करोड़ है तो आप 2 करोड़ की सीजीटीएमएसई लोन लिमिट यह लिमिट यह लिमिट अनसिक्योर्ड होती हैं।
क्या हम दो सीजीटीएमएसई लोन एक साथ ले सकते हैं? – Kya hum do cgtmse loan ek sath le sakta hai
नहीं, हम एक बिजनेस पर दो सीसी लिमिट नहीं ले सकते हैं क्योंकि सीसी लिमिट बिजनेस के रोजाना के लेने देन के लिए दी जाती है। सरकार के नियमानुसार एक फर्म पे एक ही सीसी लोन होता है। हां अगर आपकी और कोई फर्म है तो उस पर आप नई सीसी लिमिट बना सकते हैं।
क्या सीजीटीएमएसई लोन में सब्सिडी मिलती है? – Cgtmse scheme subsidy: Kya cgtmse loan par subsidy milti hai
हाँ, सीजीटीएमएसई लोन में सब्सिडी मिलती है, यह सब्सिडी आपके लोन स्कीम पर निर्भर करती है क्योंकि सीजीटीएमएसई लोन स्कीम (cgtmse scheme) में कई तरह की योजनाएं है। और सभी में सब्सिडी मिलती है जो लोन स्कीम के अनुसार होती है। सीजीटीएमएसई लोन सब्सिडी (Cgtmse scheme subsidy) लेने के लिए आपको अपने नजदीकी उद्योग भवन में संपर्क करना पड़ता है या आप उद्योग भवन की वेबसाइट (Website) पर जा कर भी सीजीटीएमएसई लोन सब्सिडी (Cgtmse scheme subsidy) के लिए आवेदन कर कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए भारत सरकार की वेबसाइट पर विजिट करें: cgtmse.in
अन्य पड़ें :
- एमएसएमई लोन कैसे मिलता है
- मशीन लोन कैसे लें सकते है
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे मिल सकता है
- बिज़नेस लोन कैसे लें सकते हैं
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 👍

मैं पिछले 10 वर्षों से वित्तीय क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मैं इस ब्लॉग पर अपना फाइनेंस सम्बंधित अनुभव और नॉलेज को शेयर करता हूँ। आपको इस ब्लॉग पर दी गयी जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताएं।