बिजनेस लोन कैसे मिलता है पूरी जानकारी | Business loan kaise le in Hindi
दोस्तों, अगर आप कोई बिजनेस करते हैं। पैसे की कमी की वजह से आप अपना बिजनेस सही तरीके से चला नहीं पते तो आप बिजनेस लोन की सहता से आपने बिजनेस को गति दे सकते हैं। तो आज हम जानेंगे बिजनेस लोन कैसे मिलता है, Business loan kaise le. आप बैंक से आसानी से बिज़नेस लोन ले सकते। आपको इसके लिए बैंक में कुछ भी गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है। यह लोन आपको बिना किसी सिक्योरिटी के मिल जायेगा। बस आपको बैंक में आवेदन करने की जरूरत है।
बिजनेस लोन कैसे मिलता है? (Business loan kaise le)
आपको यहां बिजनेस लोन के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। बिजनेस लोन लेने के लिए आपका तो छोटा मोटा बिज़नेस होना चाहिए जिसे आप बढ़ाना चाहते हैं। वैसे तो इस लोन को प्राइवेट बैंक और फाइनेंस कंपनियां ज्यादा करती हैं। पर अगर आपका चालू खाता किसी सरकारी बैंक में है तो आप वहां भी अवेदन कर सकते हैं।
बिजनेस लोन कैसे प्राप्त करें? (How to get business loan)
बिजनेस लोन लेने के लिए बैंक की कुछ शर्तें होती हैं जिन्हें आप को पूरा करना आवश्यक होता है। इसके लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी, जिन्हें आपको पूरा करना पड़ेगा। आपको कुछ डॉक्यूमेंट बैंक को देने होंगे। जो आपकी और आपके बिजनेस से संबंधित जानकारी बैंक को प्रदान करते हैं।
बिजनेस लोन के लिए क्या योग्यताएं हैं? (What is the eligibility to get business loan)
बिजनेस लोन के लिए यह योग्यताएं है वह इस प्रकार हैं:
- आपका भारतीय नागरिक होना अवश्क है।
- आपके पास कोई बिजनेस होना आवशक है।
- आपकी उम्र 20 से 58 के होनी चाहिए।
- आपके पास अपनी दुकान या ऑफिस होना अवश्क है।
- इसका रजिस्ट्रेशन आपके पास होना चाहिए।
- आपका कोई भी इस्थाई पता होना जरूरी है।
बिजनेस लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? (Documents required for Business Loan in India)
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बिजली का बिल (घर या दुकान का)
- Gst रजिस्ट्रेशन
- इनकम टैक्स रिटर्न दो साल की
- बैंक स्टेटमेंट एक साल का
बिजनेस के लिए कितना लोन मिल सकता है? (How much business loan can i get)
सभी बैंक या फाइनेंस कंपनी अलग अलग समय के लिए बिजनेस लोन देती है। ज्यादा तर Business Loan 12 माह से 60 माह तक के लिए मिलता है।
बिजनेस लोन कैसे मिलता है ? (How to get business loan from bank)
बिजनेस लोन आपके इनकम प्रूफ और बैंक स्टेटमेंट पर निरभर करता है। बैंक और फाइनेंस कंपनियां अपने नियम खुद बनाती है। जिसमें आरबीआई की गॉइडलिनेस को फॉलो किया जाता है।
बिजनेस लोन कितना मिल सकता है? (Business loan kitna mil sakta hai)
आपको काम से काम 50 हजार रूपये और ज्यादा से ज्यादा 50 लाख रूपये तक लोन मिल सकता है। लोन कितना होगा यह आपके इनकम प्रूफ पर निर्भर करता है। जितनी अच्छी आपके इनकम डॉक्यूमेंट होंगे उतना ही बड़ा लोन आपको मिल जाएगा।
क्या बिजनेस लोन के लिए बैंक में कुछ गिरवी रखना पड़ता है? (Is Business Loan a unsecured loan)
बिजनेस लोन के लिए आपको बैंक में कुछ भी गिरवी रखने की अवश्कता नहीं है। यह लोन बिना किसी सिक्योरिटी के मिल जाता है। परंतु इसमें बैंक के अधिकारी आपके बिजनेस की विजिट करतें हैं, जिस पर निर्भर करता है कि बैंक आपको लोन देगा या नहीं।
बिजनेस लोन कितने ब्याज पर मिलता है? (Interest rate for business loan in india)
बिजनेस लोन (Business Loan) की ब्याज दर हर बैंक की अलग अलग होती है। बिज़नेस लोन इंटरेस्ट रेट बदलती रहती है। और यह दस्तावेजों पर भी निर्भर करती है। ज्यातर बिजनेस लोन की ब्याज दर 12 प्रतिशद से लेकर 40 प्रतिशद तक होती है। सरकारी बैंक के ब्याज दर प्राइवेट बैंक से काम होती है। और फाइनेंस कंपनी की सबसे ज्यादा।
बिजनेस लोन कितने दिन में मिल जाता है? (How much time does a business loan take for approval)
बिजनेस लोन कम से 5 दिन और ज्यादा से ज्यादा 10 दिन में मिल जाता है। क्योंकि बैंक को आपके बिजनेस का वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंटेशन करना पड़ता। इन सब कार्य और क्योंकि यह पैसे का मामला है। इसलिए बैंक डिसीजन लेने में टाइम चाहिए होता है।
बिजनेस के कौन सा बैंक देता है? (Which bank is best for business loan)
बिजनेस के लिए आप कई बैंकों और फाइनेंस कम्पनियों में आवेदन कर सकते हैं। जिनके नाम नीचे दिए गए हैं।
सरकारी बैंक जो बिजनेस लोन देते हैं:
- एसबीआई बैंक (State Bank of India)
- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
- बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
अगर सरकारी बैंक आपको बिजनेस लोन ना दे तो बिजनेस के लिए कौन सा बैंक लोन देगा? (Which private bank is best for business loan)
अगर आपको सरकारी किसी वजह से लोन दे पाए तो आप प्राइवेट बैंक से संपर्क कर सकते हैं। यह वो प्राइवेट बैंक हैं जो आपको बिजनेस लोन दे सकते हैं:
- एचएडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
- आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank)
- येस बैंक (Yes Bank)
सबसे आखिर में फाइनेंस कंपनियां आती हैं जो लोन देने में सबसे आगे रहती हैं परंतु इनकी ब्याज सरकारी और प्राइवेट बैंक से ज्यादा रहती है।
फाइनेंस कंपनियां जो बिजनेस लोन देती हैं:
- बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)
- एक्सिस फाइनेंस (Axis Bank)
- टाटा कैपिटल (Tata Capital)
- आदित्य बिरला कैप्टल (Aditya Birla Capital)
- लैंडिंगकार्ट (Lending kart)
बिजनेस लोन न चुकाने पर क्या होता है? (Business Loan Na Chukane Par Kya Hota hai)
बिजनेस लोन नहीं चुकाने पर बैंक की रिकवरी टीम आपसे पैसा वसूलती है। अगर आप पैसे वापस नहीं करते तो आपका सिबिल स्कोर की कम हो जाता है। इसके बाद भी आप पैसा वापस नहीं करते तो आप डिफॉटर हो जाते हैं। जिसके कारण आपको भविष्य में कभी भी कोई बैंक लोन नहीं देता।
अन्य पड़ें :
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे ले
- पर्सनल लोन कैसे ले
- नवी एप से ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे ले
- क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 👍

मैं पिछले 10 वर्षों से वित्तीय क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मैं इस ब्लॉग पर अपना फाइनेंस सम्बंधित अनुभव और नॉलेज को शेयर करता हूँ। आपको इस ब्लॉग पर दी गयी जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताएं।