बडी लोन एप से पर्सनल लोन कैसे लें | Buddy Loan App se Personal Loan kaise le

Rate this post

बडी लोन एप से पर्सनल लोन कैसे लें | Buddy Loan App se Personal Loan kaise le

दोस्तों, पैसे की जरूरत किसको नहीं पड़ती, यह एक आम बात है। लोन टाटा बिरला भी लेते हैं। क्योंकि समय कभी एक सा नहीं रहता, समय हर वक्त बदलता रहता है। हमारे जेब में पैसे कभी कम और कभी ज्यादा होते रहते हैं। पर हमें भविष्य का क्या पता कब हमें पैसों की अर्जेंट जरुरत पड़ जाए। किसी भी अर्जेंट पैसों की जरूरत के लिए आप Buddy Loan App से लोन ले सकते हैं। यह ऐप भारत के 180 से भी ज्यादा शहरों में लोन प्रदान करती है। चलिए जानते है Buddy Loan App क्या है। Buddy Loan App से कितना लोन मिल सकता है। Buddy Loan App से लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं हैं। Buddy Loan App से लोन किस प्रकार मिलता है। Buddy Loan App अधिकतम कितना लोन देती है।

Table of Contents

Buddy Loan App  क्या है? (What is Buddy Loan App)

Buddy Loan App  एक पर्सनल लोन ऐप है जो आपको ऑनलाइन पर्सनल लोन देती है। यह 10000 से 1500000 लाख रुपए तक तक लोन ऑनलाइन देती है। आप चाहे नौकरी करते हैं या खुद का बिजनेस आप Buddy Loan App  से लोन ले सकते हैं।

Buddy Loan App  से लोन लेने के क्या फायदे हैं? (Buddy loan benefits)

Buddy Loan App  से लोन लेने बहुत सारे फायदे है।

  • यह से लोन लेने के लिए आपकी बैंक के बार बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
  • आपको बहुत कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
  • आपके लोन का पूरा प्रोसेस 5 मिनट में हो जाता है।
  • आपको अपने डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी करने की जरूरत नहीं होती।
  • आपको कम सिबिल स्कोर (Credit Score) पर भी लोन मिल जाता है।
  • यह आपकी प्रोसेसिंग फीस भी कम लगती है।
  • Buddy Loan App से लोन लेने पर आपको लम्बी अवधि के लिए लोन मिल जाता है।
  • Buddy Loan App से लोन लेने के लिए आपको किसी की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है।
  • Buddy Loan App पर आपको रिड्यूसिंग बैलेंस ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। जिससे आपका मूल और ब्याज तय किस्तों द्वारा चुक जाता है।

Buddy App  से लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए? (Buddy loan eligibility)

Buddy Loan App  से लोन लेने के लिए कुछ योग्यताएं होना अवश्क है। यह योग्यताएं इस प्रकार है।

  • आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • आपकी उम्र 22 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपको महीने की इनकम 15000 से अधिक होनी चाहिए।
  • आपका कोई भी इस्थाई पता होना चाहिए है।

Buddy Loan App  से किस लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है? (Purpose of Buddy loan)

Buddy App  से आप कई कार्यों के लिए लोन ले सकते है।

  • बच्चों की पढ़ाई के लिए।
  • शादी के लिए।
  • मेडिकल इमरजेंसी के लिए।
  • मकान का काम करने के लिए।
  • यात्रा के लिए।
  • अन्य कोई कार्य के लिए।

Buddy App से लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए? (Documents requirement of Buddy loan)

Buddy App  से लोन लेने के लिए आपके पास डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। यह डॉक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं।

अगर आप नौकरी करते है। तो यह डॉक्यूमेंट्स चाहिए।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल। अगर आप किराए पर रहते हैं तो किरायनामा चाहिए।
  • सैलरी स्लिप
  • बैंक स्टेटमेंट (ताजा 6 महीने का)

अगर आप अपना खुद का व्यवसाय करते है। तो यह डॉक्यूमेंट्स चाहिए।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल। अगर आप की किया पर रहते है तो किरायनामा होना चाहिए।
  • इनकम टैक्स रिटर्न (अगर आप भरते हैं तो)
  • बैंक स्टेटमेंट (ताजा 6 महीने का)

Buddy Loan से लोन लेने पर क्या ब्याज दर लगती है? (Buddy loan interest rate)

Buddy loan का ब्याज 11.99% रिड्यूसिंग बैलेंस (Reducing Balance Interest Rate) सालाना से शुरू होता है।

Buddy App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है? (Buddy loan tenure)

Buddy App पर आपको लोन अवधि (loan tenure) 6 महीने से लेकर अधिकतम 5 साल दी जाती है।  

Buddy Loan कितने शहरों में लोन देती है? (Buddy loan kis kis shahar me loan deti hai)

Buddy Loan भारत के सभी बड़े  शहरों में लोन सुविधा प्रदान करती है। जैसे के मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई, और दिल्ली एनसीआर शामिल है।

क्या Buddy Loan आरबीआई से रजिस्टर्ड है? (Is Buddy loan registered with RBI)

Buddy Loan  RBI द्वारा रजिस्टर्ड बैंक और एनबीएफसी के साथ जुड़ कर लोन प्रदान करती है।

Buddy App  लोन के लिए क्या करना होगा? (How can I get a loan from the Buddy loan app)

Buddy App लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। आगे इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Google Play Store से डाउनलोड होने के बाद एप को खोलें।
  • अब यह आप से आपके बारे में जानकारी प्राप्त करेगा।
  • इसमें अपना नाम (पैन कार्ड के अनुसार) बारें।
  • पता भरें जहां आप अभी रह रहे रहे हैं।
  • अपनी महीने की इनकम और अन्य जानकारी दें।
  • इसके बाद आपकी पास मोबाइल पर एक OTP आएगा इसे  वेरिफाई करें।
  • अपनी बैंक डिटेल इसमें भरें।
  • इसके आपका लोन पास हो जायेगा।
  • अगर लोन की धन राशि और ब्याज दर और अन्य नियम और शर्तों से सहमत हैं तो इसे ok करें।
  • अब आपका लोन का एग्रीमेंट आपके सामने आ जाएगा। इसे अच्छी तरह पड़ लें और कन्फर्म करें। OTP वेरिफिकेशन होते ही आपका लोन एग्रीमेंट हो जायेगा।
  • थोड़ी देर इंतजार करें।
  • लोन पेमेंट आपके बैंक अकाउंट डायरेक्ट ट्रांसफर हो जायेंगे।

क्या Buddy App  से लोन बीच में बंद करना के कोई चार्जेस लगते हैं? (Buddy loan foreclosure charges)

हां, अगर आप Buddy App से लिए हुआ लोन समय से बंद करना चाहते है तो आपको Foreclosure चार्जेस के लिए इनकी website पर संपर्क कर सकते हैं।

Buddy Loan customer care से और support के लिया कहा संपर्क करें?

Buddy Loan से सम्पर्क करने के लिए आप Mail कर सकते हैं।

 E-mail Address: info@buddyloan.com

Contact Address:

21 Cross Rd, Sector, 7 HSR Layout, Bangalore, Karnataka -560102

अन्य पड़ें :

FAQ : Buddy Loan App Review

Buddy loan customer care number क्या है?

Buddy loan customer care number है : 0800 802 1061 or 0161 850 4141
ईमेल : customerservices@buddyloans.com
अन्य सपोर्ट के लिए : support@buddyloans.com

बडी लोन ऐप से लोन कैसे प्राप्त करें?

बडी लोन ऐप से लोन लेने के लिए आपको अपनी आय की और पहचान की जाकारी इस ऐप में भरनी है। और अपने दस्तावेज अपलोड करें। अगर आपका लोन स्वकृत होता है तो 48 घंटे में आपके अकाउंट में लोन के पैसे ट्रांफर हो जायेंगे।

Leave a Comment

%d bloggers like this: