बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन ऑफर सभी के लिए | Bank of Baroda Personal Loan kaise le
दोस्तों, अगर आपको पैसे की जरूरत है, और किसी निजी कार्य के लिए लोन लेना चाहते हैं। तो आप Bank of Baroda Personal Loan ले सकते हैं। यह भारत का विश्वस्नीय बैंक है। Bank of Baroda बहुत ही कम ब्याज पर पर्सनल लोन दे रहा हैं। इस पोस्ट में आप जानेगे के Bank of Baroda Personal Loan kaise le और बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन लेने के क्या फायदे हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं? (Bank of Baroda Personal Loan kaise le)
जैसा कि आपको पता होगा बैंक ऑफ बड़ौदा एक सरकारी बैंक है। इसलिए आप बैंक ऑफ बड़ौदा पर पूरा विश्वास कर सकते हैं। यह आपको पर्सनल लोन पर कम ब्याज दर और लोन चुकाने के लिए लम्बी अवधि प्रदान करता है। आप अपनी गोपनीयता और वित्तय जानकारी के लिए इस बैंक पर विशवास कर सकते हैं।
अगर आपका खता इस बैंक में नहीं हैं तो पहले अपना खता यहाँ खुलवा ले और इस खाते में 6 महीने तक अच्छा खासा लेन-देन करें। इसके बाद बैंक में आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आपको कोई इनकम प्रूफ देने की आवश्यकता नहीं होगी।
यह लोन आप अपने मोबाइल में BOB World App डाउनलोड करके भी प्राप्त सकते हैं। यह लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से दिया जाता हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने की क्या योग्यताएं चाहिए? – Bank of Baroda Personal Loan Requirements
बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए यह योग्यताएं है।
- आपको भारत का नागरिक होना अवशक है।
- आपकी उम्र 22 से 64 वर्ष होनी चाहिए।
- आपके पास आय का साधन होना चाहिए।
- आपके पर परमानेंट एड्रेस प्रूफ (Permanent address proof) होना चाहिए।
- आपके पास कम से कम 2 साल का आय प्रमाण होना चाहिए।
बैंक ऑफ बडौदा पर्सनल लोन आवेदन से किस लिए कर सकते हैं? (Purpose of Bank of Baroda Personal Loan)
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन अनेक कार्यों के लिए मिलता है। इन सभी कार्यों के लिए पर्सनल लोन का आवेदन कर सकते हैं जैसे:
- शादी ((Marriage)
- मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency)
- उच्च शिक्षा (Higher Education)
- विदेश यात्रा (Foreign Tour)
- किसी प्रकार का उत्सव (Any Kind of Event)
- किसी भी अन्य एमरजैंसी (Any Kind of Emergency)
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए? (Documents Requirement for Bank of Baroda Personal Loan)
बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको यह डॉक्यूमेंट्स चाहिए।
अगर आप नौकरी करते हैं, तो यह डॉक्यूमेंट्स चाहिए।
- पैन कार्ड (Pan Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- बिजली का बिल (Electricity Bill)
- अपॉइंटमेंट लेटर (Appointment letter)
- सैलरी स्लिप (ताजा 3 महीने की)
- बैंक स्टेटमेंट (1साल का)
- पासपोर्ट साइज फोटो (आपकी)
अगर आप किसी प्रकार का व्यापार करते हैं, तो यह डॉक्यूमेंट्स चाहिए।
- पैन कार्ड (Pan Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- बिजली का बिल (Electricity Bill)
- इनकम टैक्स रिटर्न 2 साल की (Income tax return 2 years)
- बैंक स्टेटमेंट 1 साल का (Bank statement 1 year)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
अगर आपके पास यह डाक्यूमेंट्स हैं, तो आप पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। अपने कार्य के अनुसार यह सारे डॉक्यूमेंट्स इकट्ठे कर लें और एक फाइल बना लें। जिससे बैंक को लोन देने में आसानी रहे।
इस फाइल को साथ लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा की नजदीकी शाखा में संपर्क करें। लोन के बैंक मैनेजर आपको 4 से 5 दिन के समय का इंतजार करने को कह सकता है। क्योंकि बैंक को पर्सनल लोन देने के लिए कुछ Verification करने होते हैं। जिसमें समय लगता है।
वेरिफिकेशन (Verification List):
- आपका सिबिल स्कोर चैक होता है।
- आपकी इनकम देखी जाती है।
- आपकी एफआई ((First Inspection) होती है।
- एफआई में आपके घर और कार्यालय दोनों का वेरीफिकेशन होता है।
इसके बाद आपकी इनकम के अनुसार आपको लोन का पैसा (Amount) और ब्याज दर (Interest rate) बता दी जाती है। अगर आपके मान में कोई प्रशन हो तो लोन अग्रीमेंट करने से पहले पूछ लें।
पर्सनल लेते समय किये जाने वाले प्रशन:
- पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? (Personal Loan Interest Rate)
- प्रोसेसिंग फीस कितनी लगेगी। (Processing Fees on Loan)
- क़िस्त कितनी आएगी? (Monthly EMI)
- कितने महीने की क़िस्त देनी है? (Loan Tenure)
- क़िस्त कौनसे अकाउंट से कटेगी? (Loan Account Detail)
- क़िस्त किस तरित से शुरू होगी? (Starting Date of EMI)
- अन्य को चार्जेज (Charges) तो नहीं है? (Other Charges on Loan)
अगर आप लोन की रकम और ब्याज दर और अन्य सभी शर्तों से सहमत हैं तो आपसे लोन का एग्रीमेंट साइन कराया जायेगा। एग्रीमेंट साइन होते ही आपका लोन का पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर (transfer) हो जायेगा।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिजिटल पर्सनल लोन कैसे लें? (BOB Digital Personal Loan kaise le)
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से आप यह लोन डिजिटल भी ले सकते हैं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिजिटल पर्सनल लोन लेने के लिए आपका खता बैंक ऑफ़ बड़ौदा में कम से कम 6 महीने पुरान होना चाहिए। इसके लिए आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऐप डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम है Bob World, इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने ATM से इसका Password बनाना होता है। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर होना आवश्यक है। पूरी जानकारी के लिए इस वीडियो में दिए गए Steps को फॉलो करें।
अन्य पड़ें:
- नवी एप से लोन कैसे लेते हैं
- पर्सनल लोन कैसे ले सकते है
- एजुकेशन लोन कैसे मिलता है
- ऑनलाइन लोन कैसे मिलता है
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 👍

मैं पिछले 10 वर्षों से वित्तीय क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मैं इस ब्लॉग पर अपना फाइनेंस सम्बंधित अनुभव और नॉलेज को शेयर करता हूँ। आपको इस ब्लॉग पर दी गयी जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताएं।